हिंदी फिल्मों का 'बिड़ू' पंजाबी फिल्म का सरदार
जागरण संवाददाता, अमृतसर हिंदी फिल्मों के 'बीड़ू' जैकी श्रॉफ अब पंजाबी फिल्म में सरदार बने ह
जागरण संवाददाता, अमृतसर
हिंदी फिल्मों के 'बीड़ू' जैकी श्रॉफ अब पंजाबी फिल्म में सरदार बने हैं। मंगलवार को गुरु नगरी पहुंचे जैकी श्रॉफ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कहा कि पंजाबी फिल्म में सरदार बनना उनके लिए एक ख्वाब था। यह ख्वाब 'सरदार साब' फिल्म में पूरा हुआ। सरदार बनकर उन्हें न केवल पंजाबियत का अहसास हुआ, बल्कि यह भी पता चला कि पंजाब इतना महान क्यों है। फिल्म में वे जोगिंदर बाजवा नामक ट्रांसपोर्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो कई सालों से लुधियाना छोड़कर दिल्ली में रह रहा है। यह किरदार समाज के उन किरदारों को बेनकाब करेगा जो समाजसेवक का चोला पहनकर समाज के साथ धोखा करते हैं। यह फिल्म तमिल फिल्म थलाइवा का रिमेक है। जैकी श्रॉफ ने कहा कि सरदार साब फिल्म में किरदार निभाकर जोश और जुनून की अनुभूति हुई है।
इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता दलजीत कलसी, कलाकार गुग्गू गिल, याद ग्रेवाल, निर्देशक अमित पराशर, क्रांति शनबाग, परमिंदर बंसल, लवजीत सिंह भी उपस्थित थे। जैकी श्रॉफ सहित स्टारकास्ट ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। पवित्र परिक्रमा के दर्शन कर मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुए।
नितिन धीमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।