एजीए में जीएम की पोस्ट बनाने वालों की उम्मीद पर फिरा पानी, डीसी ने इंटरव्यू किया स्थगित
अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) ने जरनल मैनेजर (जीएम) की पोस्ट बनाने का मसौदा तैयार किया था।

जागरण संवाददाता, अमृतसर: अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) ने जरनल मैनेजर (जीएम) की पोस्ट बनाने का मसौदा तैयार किया था। इसके तहत होने वाली इंटरव्यू को फिलहाल एजीए के प्रेसिडेंट कम डिप्टी कमिशनर (डीसी) गुरप्रीत सिंह खैहरा ने शनिवार को अगले आदेशानुसार स्थगित कर दिया है। जीएम की पोस्ट का इंटरव्यू स्थगित होने की सूरत में यदि कुछ लोग खुश हैं, तो कुछ लोग दुखी भी हुए होंगे।
एजीए के सूत्रों की मानें, तो एक्जीक्यूटिव कमेटी होने के बावजूद कुछ एक-दो लोगों ने अपनी इच्छा पूरी करने के मकसद से एजीए में जीएम को पोस्ट बनाई थी, जो स्थगित होने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने के बराबर है। एजीए के आनरेरी सचिव कम एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) डा. हिमाशु अग्रवाल ने जीएम के पद पर तैनाती के लिए 28 जून 2021 को नोटिस निकालकर इंटरव्यू का समय दिया था, जो चेयरमैन कम डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने इंटरव्यू स्थगित की है। एजीए के सचिव कम एडीसी ने जीएम के पद की तैनाती के लिए एमबीए पास होने की शर्त रखी थी जबकि 30-45 साल की आयु के साथ-साथ एक साल बतौर मैनेजर का तजुर्बा जरूरी रखा था। इसके साथ ही क्रिकेट की जरनल जानकारी के साथ-साथ हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर का ज्ञान होने की शर्त रखी थी। पंद्रह हजार प्रति महीना वेतन के लिए मंगलवार से लेकर रविवार तक ड्यूटी निर्धारित की थी। डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा का कहना है कि एजीए के आनरेरी सचिव कम एडीसी डा. हिमाशु अग्रवाल की मोहाली में तबादला हो गया है, जिसके तहत निकाले गए नोटिस के मकसद से जीएम की पोस्ट का इंटरव्यू करवाना कठिन था, जोकि अगले निर्देशों तक स्थगित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।