Punjab News: अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय जबरन वसूली गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार; हथियार बरामद
अमृतसर में फिरौती मांगने वाले गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें मुख्य सरगना हैप्पी सिंह भी शामिल है। हैप्पी स्पेन में बैठे गैंगस्टर सुखदेव सिंह के साथ मिलकर फिरौती मांगता था। पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी बरामद किए हैं और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। अमृतसर कंपनी बाग स्थित फिरौती मांगने वाले बदमाशों तथा पुलिस के बीच मुठभेड़ दौरान एक बदमाश को गोली लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। घायल आरोपी को गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।
जानकारी अनुसार आरोपी पुलिस कर्मचारियों से कार्बाइन छीन कर भागने की फिराक में था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मैं मौके पर पहुंच कर जायजा लेते हुए बताया कि
संगठित गिरोहों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, थाना सिविल लाइन पुलिस अमृतसर ने शहर में एक जबरन वसूली करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन में उक्त आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह निवासी पुलिस मेहता, सिमरतपाल सिंह निवासी पुलिस मेहता, सिमरतपाल सिंह उर्फ सिमरन निवासी पुलिस घरिंडा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी पुलिस भैणी मियां खां, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि घायल हैप्पी सिंह हैप्पी श्रुति मांगने वाले गैंग का मुख्य सरगना है जो स्पेन में बैठे गैंगस्टर सुखदेव सिंह से व्यापारियों को कॉल करवाकर फिरौती की मांग करता था।
उन्होंने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि हैप्पी और सिमरत पाल एक कर में कंपनी बाग कैसे मीत बच्चा वार्ड के नजदीक घूम रहे हैं। सुबह 4:30 बजे के करीब पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर 45 बोर की पिस्टल वीर कवर की।
उन्होंने कहा कि जब पुलिस दोनों आरोपियों का कर में बैठ रही थी तभी हरप्रीत सिंह हैप्पी पुलिस कर्मचारियों से कार्बाइन चेन्नई की कोशिश की, जिस दौरान तुरंत एएसआई बलविंदर सिंह ने हैप्पी सिंह हैप्पी के पांव पर गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपियों ने थाना सदर अमृतसर के क्षेत्र में एक व्यापारी से फिरौती के लिए फोन किया था और उसे डराने के लिए डिस्प्ले बोर्ड पर गोलियां चलाई गईं और उसका वीडियो पीड़ित को भेजा गया।
उन्होंने कहा कि रविंदर पाल सिंह, डीसीपी डिटेक्टिव, हरपाल सिंह एडीसीपी सिटी-2, जगबिंदर सिंह, एडीसीपी डिटेक्टिव, हरमिंदर सिंह संधू, एसीपी डिटेक्टिव और ऋषभ भोला आईपीएस, एसीपी उत्तर की देखरेख में मामले की जाँच के लिए इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह, प्रभारी सीआईए स्टाफ-1 के नेतृत्व में एक विशेष जाँच दल का गठन किया गया था।
सीपी भुल्लर ने खुलासा किया कि सुखदेव सिंह, पुत्र मंगल सिंह, निवासी गाँव रामपुरा अमृतसर जो वर्तमान में स्पेन में रहता है, अपने भाई सिमरतपाल और सहयोगी हरप्रीत के साथ मिलकर यह नेटवर्क चला रहा है। सुखदेव ने अपने भाई सिमरतपाल और हरप्रीत के साथ मिलकर गैंगस्टर डोनी बल के नाम पर उनसे पैसे ऐंठने के लिए लक्ष्यों की पहचान की।
तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों शूटरों अमनदीप सिंह निवासी पुलिस स्टेशन मेहता अमृतसर और सिमरतपाल सिंह निवासी पुलिस स्टेशन मेहता अमृतसर को पहले ही थाना सदर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।
सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने सिमरतपाल सिंह उर्फ सिमरन निवासी थाना घरिंडा अमृतसर और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी थाना भैणी मियां खां जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी से 1 पिस्तौल (45 बोर) बरामद की।
उन्होंने कहा कि कंपनी बाग के पास सुबह लगभग पांच बजे, आरोपी हरप्रीत सिंह ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के इरादे से एक पुलिसकर्मी से अचानक कार्बाइन छीन ली, जिस पर आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए एएसआई बलविंदर सिंह ने अपनी सर्विस हथियार से गोली चलाई, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी और घायल को तुरंत चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया। आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ कर बड़े खुलासों की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।