अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से विदेशी निर्मित ...और पढ़ें
-1765452410482.webp)
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल पकड़ा।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान अकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से विदेशी हथियारों की आपूर्ति और अवैध नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 1 स्टार मार्क पिस्तौल (.30 बोर), 1 पिस्तौल (.30 बोर), 1 PX5 पिस्तौल (.30 बोर), 1 Glock Gen-19 पिस्तौल (9mm), 6 जिंदा राउंड (.30 बोर) और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद हथियार पूरी तरह विदेशी निर्मित हैं और अत्याधुनिक कैटिगरी के माने जाते हैं।
पाकिस्तानी सप्लायरों से सीधा संपर्क
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अकाशदीप के पाकिस्तान-आधारित हथियार सप्लायरों से लगातार संपर्क थे। यह नेटवर्क पंजाब में अशांति फैलाने और गैंगस्टर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियार भेज रहा था। पुलिस के मुताबिक, यह मॉड्यूल राज्य की अमन-शांति को भंग करने की बड़ी साजिश का हिस्सा था।
पूछताछ में कई अहम सुराग मिले
अमृतसर ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य साथियों, सप्लायरों और फंडिंग चैनलों की पहचान में जुट गई है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम और सीमा पार से होने वाली हथियार तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।