कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया
सेहत विभाग और सिविल सर्जन अमृतसर डा. चरणजीत सिंह के दिशा निर्देश पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मानांवाला में अंतरराष्ट्रीय नशा और गैरकानूनी तस्करी विरोधी दिवस एसएमओ डा. सुमित सिंह की अगुआई में मनाया गया।

संस, जंडियाला गुरु : सेहत विभाग और सिविल सर्जन अमृतसर डा. चरणजीत सिंह के दिशा निर्देश पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मानांवाला में अंतरराष्ट्रीय नशा और गैरकानूनी तस्करी विरोधी दिवस एसएमओ डा. सुमित सिंह की अगुआई में मनाया गया। ओट क्लीनिक के मरीजों को नशे के बुरे प्रभावों और सामाजिक स्तर पर नशे की कुरीतियों के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही मरीजों को नशे की इस नामुराद बीमारी को छोड़ने की सौगंध भी उठवाई गई। इस अवसर पर एसएमओ डा. सुमित सिंह ने कहा कि सेहत विभाग नशों को जड़ से खत्म करने के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहा है और इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर यत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशों से पीड़ित व्यक्ति एक तरह का मरीज होता है और उसके साथ भेदभाव करने की जगह पर उसे प्यार और अपनापन दिखाते हुए इस बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए यत्न करने चाहिए। सेहत विभाग की तरफ से इस समस्या के समाधान के लिए ओट केंद्र, नशा छुड़ाओ केंद्र और पुनर्वास केंद्रों को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डा. शुभप्रीत सिंह, ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर सौरव शर्मा, राधा, सिमरन, नागेश्वर, अमन, प्रितपाल सिंह आदि भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।