Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:51 PM (IST)
तरनतारन में डेयरी मालिक गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लखबीर सिंह हरिके और सत्ता नौशहरा के गुर्गों ने अंजाम दिया। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश जशनबीर सिंह ढिल्लों भी मारा गया। गोपी की हत्या रंगदारी के मामले से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। जम्मू-कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित गांव ठट्ठियां महंत के गुरुद्वारे के पास डेयरी मालिक गुरप्रीत सिंह गोपी ने अमृतसर के निजी अस्पताल में वीरवार को दम तोड़ दिया। वीरवार शाम को गोपी पर आतंकी लखबीर सिंह हरिके व सत्ता नौशहरा के गुर्गों ने गोलियां चलाईं थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीनों बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए थे, उनमें से जशनबीर सिंह ढिल्लों ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव ठट्ठियां महंता निवासी सकत्तर सिंह हैप्पी से लखबीर सिंह हरिके के साथी सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा द्वारा लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी।
24 नवंबर को सत्ता का चचेरा भाई सुखविंदर सिंह नोनी साथियों समेत हैप्पी से रंगदारी लेने आया। वहां आरोपितों ने हैप्पी पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में नोनी गोली लगने से मारा गया था। इस घटना के बाद सत्ता नौशहरा द्वारा सकत्तर सिंह हैप्पी के परिवार को लगातार धमकाया जा रहा था, जिसके चलते हैप्पी की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के दो कर्मी लगाए गए थे।
वीरवार शाम को हैप्पी का करीबी दोस्त गुरप्रीत सिंह गोपी पिता बलदेव सिंह के साथ गुरुद्वारे माथा टेकने गया। थोड़ी दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोपी को चार गोलियां मारीं। इस दौरान गोपी को गंभीर हालत में अमृतसर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह गोपी की मौत हो गई।
ये था मामला
गोपी को गोली मारकर भागे बाइक सवार बदमाशों का सामना सकत्तर सिंह हैप्पी व उसके गनमैनों के साथ हुआ। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश घायल हो गए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल, तरनतारन दाखिल करवाया गया था।
बुधवार रात सवा एक बजे जशनबीर सिंह ढिल्लों पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी झब्बाल ने दम तोड़ दिया। जबकि एकमप्रीत सिंह पुत्र सूबा सिंह निवासी झब्बाल और राकेश कुमार कट्टा पुत्र जगजीत निवासी गांव बुघा अभी उपचाराधीन हैं।
थाना चोहला साहिब की पुलिस जशनबीर के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही थी कि सूचना मिली कि गोपी ने भी दम तोड़ दिया है। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि गोपी के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।