Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM Amritsar दिल्ली-एनसीआर में ई-एमबीए की शुरुआत करेगा, 7 फरवरी अंतिम तारीख

    By Vicky KumarEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 07:32 AM (IST)

    आइआइएम अमृतसर का ई-एमबीए कार्यक्रम अब तक आनलाइन मोड में चल रहा था। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कार्यक्रम की शुरुआत के साथ यह अब कामकाजी पेशेवरों के लिए आफलाइन मोड में उपलब्ध होगा। आवेदक https//iimamritsar.ac.in/student पर 7 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं।

    Hero Image
    अमृतसर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट की पुरानी तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। आइआइएम अमृतसर ने दिल्ली-एनसीआर में कामकाजी व्यक्तियों के लिए आफलाइन मोड में ई-एमबीए (E-MBA) के पहले बैच की घोषणा की। ई-एमबीए कार्यक्रम अब तक आनलाइन मोड में चल रहा था। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कार्यक्रम की शुरुआत के साथ, यह अब कामकाजी पेशेवरों के लिए आफलाइन मोड में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्थान के निदेशक प्रो. नागराजन राममूर्ति ने बताया कि इस आफलाइन कार्यक्रम को शुरू करके हम अपने छात्रों को यह बताना चाहते हैं कि संभावनाएं असीमित हैं। कोविड के दौरान हमने अपने छात्रों की सीखने की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाया। अब जब कोविड प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, तो हमने इस बैच को शुरु करने का फैसला किया है।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हमारे इएमबीए कार्यक्रम की उपलब्धता कामकाजी पेशेवरों को गुणवत्ता प्रबंधन शिक्षा तक पहुंच प्रदान करेगी और उन्हें विभिन्न संगठनों में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार करेगी। संगठनों के प्रमुख बनने के इच्छुक या अपना खुद का उद्योग खोलने के इच्छुक कामकाजी पेशेवरों को इस कार्यक्रम से बहुत लाभ होगा। हमने नेतृत्व की भूमिकाओं में रुचि रखने वाले पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्यक्रम की संकल्पना और डिजाइन किया है।

    दो वर्ष का है ई-एमबीए कार्यक्रम

    ई-एमबीए के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार ने बताया कि आइआइएम अमृतसर का ई-एमबीए कार्यक्रम दो साल का कार्यक्रम है, जो सप्ताह अंत पर नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए कार्यकारी अधिकारियों को तैयार करने के लिए पेश किया जाता है। इस कार्यक्रम के लिए कम से कम तीन साल का कार्यकाल अनिवार्य है। कार्यक्रम जून 2023 से शुरू होकर दो वर्षों में हर सप्ताहांत पर चलेगा। ई-एमबीए कार्यक्रम को विभिन्न कार्यात्मक क्षेत्रों में विशेषज्ञता की संभावनाओं के साथ सामान्य प्रबंधन में एक व्यापक और कठोर पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। आवेदक https://iimamritsar.ac.in/student पर 7 फरवरी, 2023 तक कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner