Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियारों की बरामदगी में सप्लाई का रूट नहीं पता लगा पाई पुलिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 02:00 AM (IST)

    पाकिस्तान से भारत पहुंचे 50 पिस्तौल और 99 मैगजीन मामले में पुलिस की जांच सिरे तक नहीं पहुंच पाई है।

    Hero Image
    हथियारों की बरामदगी में सप्लाई का रूट नहीं पता लगा पाई पुलिस

    जासं, अमृतसर: पाकिस्तान से भारत पहुंचे 50 पिस्तौल और 99 मैगजीन मामले में पुलिस की जांच सिरे तक नहीं पहुंच पाई है। घटना के 23 दिन बीतने के बावजूद पुलिस न तो हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जगजीत सिंह उर्फ जग्गू से कुछ ठोस उगलवा पाई और न ही प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किए गए पांच विचाराधीन कैदियों से। फिलहाल उक्त मामले की जांच ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है। लेकिन एसएसओसी के अधिकारियों का प्रत्येक एंगल पर जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से भारत पहुंचे हथियारों की बड़ी रिकवरी को देखते हुए जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि जगजीत सिंह उर्फ जग्गा के संबंध जेल में बैठे कैदियों के साथ हैं। यूएस बैठे दमनजोत सिंह उर्फ दमन काहलों के इशारे पर हथियार यहां पहुंचे थे और जेल में बैठे कैदियों के इशारे पर उन्हें आगे ठिकाने लगाया जाना था। पुलिस ने लवजीत सिंह उर्फ लाला, लवप्रीत सिंह, जोबनजीत सिंह, दिलजान सिंह उर्फ जानू सहित पांच आरोपितों को जेल से गिरफ्तार किया था।

    उल्लेखनीय है कि स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने 12 जून को कत्थूनंगल के पास 48 पिस्तौल के साथ जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। जगजीत ने बताया था कि उक्त खेप यूएस में बैठे दमनजोत सिंह के कहने पर पाकिस्तान से यहां पहुंची थी। उसे एक व्यक्ति ने कार में हथियारों की उक्त खेप लाद कर कत्थूनंगल इलाके में दी थी। जिसे उसने आगे सप्लाई करना था। बाद में पुलिस ने लाला के घर से दो पिस्तौल बरामद किए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner