हथियारों की बरामदगी में सप्लाई का रूट नहीं पता लगा पाई पुलिस
पाकिस्तान से भारत पहुंचे 50 पिस्तौल और 99 मैगजीन मामले में पुलिस की जांच सिरे तक नहीं पहुंच पाई है।

जासं, अमृतसर: पाकिस्तान से भारत पहुंचे 50 पिस्तौल और 99 मैगजीन मामले में पुलिस की जांच सिरे तक नहीं पहुंच पाई है। घटना के 23 दिन बीतने के बावजूद पुलिस न तो हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जगजीत सिंह उर्फ जग्गू से कुछ ठोस उगलवा पाई और न ही प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किए गए पांच विचाराधीन कैदियों से। फिलहाल उक्त मामले की जांच ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है। लेकिन एसएसओसी के अधिकारियों का प्रत्येक एंगल पर जांच की जा रही है।
पाकिस्तान से भारत पहुंचे हथियारों की बड़ी रिकवरी को देखते हुए जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि जगजीत सिंह उर्फ जग्गा के संबंध जेल में बैठे कैदियों के साथ हैं। यूएस बैठे दमनजोत सिंह उर्फ दमन काहलों के इशारे पर हथियार यहां पहुंचे थे और जेल में बैठे कैदियों के इशारे पर उन्हें आगे ठिकाने लगाया जाना था। पुलिस ने लवजीत सिंह उर्फ लाला, लवप्रीत सिंह, जोबनजीत सिंह, दिलजान सिंह उर्फ जानू सहित पांच आरोपितों को जेल से गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने 12 जून को कत्थूनंगल के पास 48 पिस्तौल के साथ जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। जगजीत ने बताया था कि उक्त खेप यूएस में बैठे दमनजोत सिंह के कहने पर पाकिस्तान से यहां पहुंची थी। उसे एक व्यक्ति ने कार में हथियारों की उक्त खेप लाद कर कत्थूनंगल इलाके में दी थी। जिसे उसने आगे सप्लाई करना था। बाद में पुलिस ने लाला के घर से दो पिस्तौल बरामद किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।