Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द अमीर बनने के चक्कर में इंस्पेक्टर करने लगा तस्करी, दो साल पहले ही लगी थी नौकरी; अमृतसर में था तैनात

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:30 AM (IST)

    अमृतसर (Amritsar News) में तैनात डीआरआई इंस्पेक्टर मंजीत सिंह को हेरोइन तस्करी के मामले में पकड़ा गया है। वह जल्द से जल्द अमीर बनने के चक्कर में फिरोजपुर के तस्कर रवि पवार से जुड़ गया था। पुलिस को दोनों के मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं। कोर्ट ने चार दिन का रिमांड बढ़ाया है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    नवीन राजपूत, अमृतसर। Punjab News: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ने हेरोइन तस्करी और उसके गिरोह को लेकर पुलिस हिरासत में कई राज खोले हैं। मंजीत सिंह और उसके साथी रवि पवार के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला है कि पुलिस को दोनों के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं। अब पुलिस इंस्पेक्टर मंजीत सिंह का पिछले दो साल का मोबाइल कालिंग डाटा, लोकेशन और वॉट्सऐप का डाटा खंगालने में लगी है।

    जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता था आरोपी इंस्पेक्टर

    पुलिस पता लगाने में जुटी है कि मंजीत सिंह पिछले कार्यकाल के दौरान बॉर्डर के पास कितनी बार जा चुका है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी मंजीत सिंह ने दो साल पहले डीआरआई में नौकरी शुरू की थी। इस बीच वह फिरोजपुर के तस्कर रवि पवार के संपर्क में आ गया और हेरोइन तस्करी करने लगा।

    यह भी पढ़ें- वाह री यूपी पुलिस! चोर के पते पर जज को ढूंढ़ती रही, कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट देख हैरान रह गए अधिकारी

    फिलहाल जांच में यही पता चला है कि इंस्पेक्टर मंजीत सिंह जल्द अमीर बनने के चक्कर में हेरोइन तस्करी के नेटवर्क के साथ जुड़ा है। आशंका है कि आरोपित पहले भी हेरोइन की खेप ठिकाने लगा चुका है, लेकिन किसी सुरक्षा एजेंसी को इसकी इनपुट नहीं लगी।

    कोर्ट ने चार दिन तक पुलिस रिमांड बढ़ाई

    दो दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद इंस्पेक्टर मंजीत सिंह और उसके साथी रवि पवार को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से अदालत ने आरोपितों का चार दिन का पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब सीआईए स्टाफ ने मंजीत सिंह को हिरासत में लिया तो उसने डीआरआई का बड़ा अफसर होने का हवाला देते हुए टीम को भगाने का प्रयास किया था।

    लेकिन पुलिस टीम के पास पुख्ता सूचना होने पर उसे छोड़ा नहीं गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को सीआईए स्टाफ ने फिरोजपुर के रवि पवार को एक किलो हेरोइन के साथ रंजीत एवेन्यू से गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंजीत को भी काबू कर लिया।

    अमृतसर में था तैनात, दो साल पहले मिली थी नौकरी

    जांच में सामने आया है कि मंजीत सिंह डीआरआई में बतौर इंस्पेक्टर अमृतसर में ही तैनात था। दो साल पहले मिली नौकरी के बावजूद मंजीत जल्द ही तस्करी के नेटवर्क में फंसकर रह गया।

    अब पुलिस मंजीत के गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पता चला है कि एक किलो हेरोइन की खेप ड्रोन के माध्यम से पाक तस्करों ने कुछ दिन पहले गिराई थी जिसे मंजीत ने कब्जे में लिया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro में यात्रियों का सामान चोरी करने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार, लाखों के गहने बरामद