Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन की पार्टी में ठुमके लगाते पुलिस अधिकारी, कमिश्नर ने लगा दी वाट; चार इंस्पेक्टरों को किया लाइन हाजिर

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 04:04 PM (IST)

    अमृतसर में दड़े सट्टे का कारोबार करने वाले शख्स के साथ जिला देहाती के दो डीएसपी और इंस्पेक्टरो के नाचने गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में अधिकारियों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। पुलिस कमिश्नर ने चार इंस्पेक्टरो को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कल्याण और इंस्पेक्टर नीरज कुमार शामिल है।

    Hero Image
    जन्मदिन की पार्टी में ठुमके लगाते पुलिस अधिकारी, कमिश्नर ने लगा दी वाट

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। शहर में दड़े सट्टे का कारोबार करने वाले शख्स के साथ जिला देहाती के दो डीएसपी और इंस्पेक्टरो के नाचने गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में इंस्पेक्टर के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। वीडियो के मामले में पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर ने चार इंस्पेक्टरो को किया लाइन हाजिर

    पुलिस कमिश्नर ने चार इंस्पेक्टरो को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कल्याण और इंस्पेक्टर नीरज कुमार शामिल है। इन सभी इंस्पेक्टरो को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारी कुमार दर्शन के जन्मदिन की पार्टी की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई।

    नाच-गाना करते हुए नजर आए पुलिस अधिकारी

    इस वीडियो में जिला देहाती के डीसीपी संजीव कुमार, डीएसपी प्रवेश चोपड़ा, इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कल्याण और इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह जहां खुद गीत गाते हुए दिखे। वहीं डीएसपी भी गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में कमल कुमार बोरी भी दिखाई दे रहे हैं जबकि, बोरी के दड़े सट्टे के मामले भी दर्ज हैं।