निगम की टीम ने अस्पताल के सामने बन रहा अवैध खोखा हटाया
नगर निगम के अस्टेट विभाग की टीम ने अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया के निर्देशों पर जीटी रोड स्थित एक अस्पताल के सामने लगे अवैध खोखे को हटा दिया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नगर निगम के अस्टेट विभाग की टीम ने अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया के निर्देशों पर जीटी रोड स्थित एक अस्पताल के सामने लगे अवैध खोखे को हटा दिया। इसके अलावा विभागीय टीम रेलवे लिक रोड, लंडा बाजार और बसंत एवेन्यू में कार्रवाई करते हुए भी कब्जों को हटाया। अस्टेट अधिकारी भाटिया ने बताया कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किए जाएंगे। आज जीटी रोड एक अस्पताल के बाहर नए लगे खोखे को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे के फुटपाथों पर रेहड़ी वालों से महीना लेकर उन्हें खडी करवा रहे है। जल्द इन पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे दो दिन पहले भी टीम की ओर से कब्जों को हटाते हुए सामान को जब्त किया गया था। उसके बाद से यह कार्रवाई जारी है। पार्षद विकास सोनी ने लिया विकास कार्यो का जायजा
दूसरी तरफ पार्षद विकास सोनी ने भराड़ीवाल से लेकर अन्नगढ़ तक बनने वाली सड़क के विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद विकास सोनी ने अधिकारियों को हिदायतें जारी करते हुए कहा कि सभी काम तय सीमा पर पूरे होने चाहिए। विकास कार्यो के दौरान पूरी गुणवत्ता वाले सामान का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री ओपी सोनी के दिशा-निर्देश पर 80 प्रतिशत विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर परमजीत सिंह, कमल पहलवान, संधू परिवार, डा. सोनू, बंटी, गोपी, वीना सैनी, रेखा शर्मा, सोनिया सलवान, राज कुमार, विक्की कुमार, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।