Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम की टीम ने अस्पताल के सामने बन रहा अवैध खोखा हटाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 06:30 AM (IST)

    नगर निगम के अस्टेट विभाग की टीम ने अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया के निर्देशों पर जीटी रोड स्थित एक अस्पताल के सामने लगे अवैध खोखे को हटा दिया।

    Hero Image
    निगम की टीम ने अस्पताल के सामने बन रहा अवैध खोखा हटाया

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : नगर निगम के अस्टेट विभाग की टीम ने अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया के निर्देशों पर जीटी रोड स्थित एक अस्पताल के सामने लगे अवैध खोखे को हटा दिया। इसके अलावा विभागीय टीम रेलवे लिक रोड, लंडा बाजार और बसंत एवेन्यू में कार्रवाई करते हुए भी कब्जों को हटाया। अस्टेट अधिकारी भाटिया ने बताया कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किए जाएंगे। आज जीटी रोड एक अस्पताल के बाहर नए लगे खोखे को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे के फुटपाथों पर रेहड़ी वालों से महीना लेकर उन्हें खडी करवा रहे है। जल्द इन पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे दो दिन पहले भी टीम की ओर से कब्जों को हटाते हुए सामान को जब्त किया गया था। उसके बाद से यह कार्रवाई जारी है। पार्षद विकास सोनी ने लिया विकास कार्यो का जायजा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ पार्षद विकास सोनी ने भराड़ीवाल से लेकर अन्नगढ़ तक बनने वाली सड़क के विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद विकास सोनी ने अधिकारियों को हिदायतें जारी करते हुए कहा कि सभी काम तय सीमा पर पूरे होने चाहिए। विकास कार्यो के दौरान पूरी गुणवत्ता वाले सामान का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री ओपी सोनी के दिशा-निर्देश पर 80 प्रतिशत विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर परमजीत सिंह, कमल पहलवान, संधू परिवार, डा. सोनू, बंटी, गोपी, वीना सैनी, रेखा शर्मा, सोनिया सलवान, राज कुमार, विक्की कुमार, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे।