Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ट्रीट लाइट की शिकायत है तो नंबर मिलाए और निजात पाए

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 11:31 PM (IST)

    नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने की कवायद शुरू कर दी गई है जासं अमृतसर नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने की कवायद

    Hero Image
    स्ट्रीट लाइट की शिकायत है तो नंबर मिलाए और निजात पाए

    जासं, अमृतसर : नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोगों को निजात दिलवाने की कवायद शुरू कर दी गई है। स्ट्रीट लाइट आपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए समुंदरा कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट शिकायत केंद्र के आइवीआर नंबर तथा शहर के पांच जोनों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। स्ट्रीट लाइट संबंधी लोग अपनी शिकायतें आइवीआर नंबर और जोनों में इन मोबाइलों पर दर्ज करवा सकते है। शिकायतों के निपटारे के लिए प्रत्येक जोन में पांच-पांच इलेक्ट्रीशियन व हेल्पर तैनात कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समुंदरा कंपनी के यूनिट मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित किसी तरह की शिकायत के लिए आइवीआर नंबर 7308950951 पर संपर्क कर सकते हैं। आइवीआर नंबर आन लाइन शिकायत केंद्र रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इसके अलावा शहर के पांचों जोनों के लिए भी नंबर जारी किए गए हैं।

    बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत समुंदरा कंपनी को शहर की स्ट्रीट लाइट की आपरेशन व मेंटेनेंस के लिए ठेका दिया गया है। ठेके के अनुसार कंपनी को स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायत आने पर 48 घंटे के भीतर शिकायत हल करनी होगी, नहीं तो कंपनी पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना पड़ेगा।

    किस जोन के लिए क्या नंबर

    -ईस्ट जोन गुरु नानक भवन के लिए मोबाइल नंबर 8956268638

    - केंद्रीय जोन नंबर टू लाहौरी गेट के लिए मोबाइल नंबर 8956268639

    -वेस्ट जोन नंबर 8 छेहरटा के लिए मोबाइल नंबर 8956268640

    -नार्थ जोन नंबर छह कंपनी बाग के लिए मोबाइल नंबर 8956268641

    -साउथ जोन नंबर तीन भगतावाला के लिए मोबाइल नंबर 8956268642 विभाग को मिला एक्सईएन इलेक्ट्रीकल

    निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग में एक्सईएन इलेक्ट्रीकल का पद काफी समय से खाली था। एक्सईएन इलेक्ट्रीकल सुरेश कुमार का तबादला पिछले दिनों जालंधर से अमृतसर में हुआ है। सुरेश कुमार की सिटी सेंटर स्थित गुरु नानक भवन में सीटिग रहेगी और वहां से वह स्ट्रीट लाइट का कामकाज देखेंगे।

    सौ फीसद जगाना मकसद : मेयर

    गुरुनगरी में सौ फीसद स्ट्रीट लाइट जगमगाए यही उनका लक्ष्य है। इसे देखते हुए ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 66 हजार स्ट्रीट लाइट प्वाइंट को पहले एलईडी किया गया और अब वही कंपनी इसकी आपरेशन व मेंटेनेंस देखेगी। कंपनी द्वारा नंबर जारी कर दिए गए है। लोगों को समस्याएं आए तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

    -कर्मजीत सिंह रिटू, मेयर

    comedy show banner
    comedy show banner