पत्नी की मौत के बाद पति ने भी की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी अंतिम इच्छा
पत्नी ने पति से परेशान होकर आत्महत्या की थी। जिसके चलते पति जेल भी गया था। वह फिलहाल जमानत पर था। उसने रात में कमरे में जाकर आत्महत्या की।
जेएनएन, अमृतसर। मकबूलपुरा के राजिंदर नगर इलाके मेंं एक महिला द्वारा आत्महत्या करने के दो महीने बाद उसके पति बिक्रमजीत सिंह ने वीरवार की देर रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना स्थल से मृतक का सुसाइड नोट बरामद कर आकस्मात मौत का मामला दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर दविंदर जीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
जांच अधिकारी ने बताया कि 21 मई 2017 को राजिंदर नगर निवासी बिक्रमजीत सिंह (32), उसकी मां कंवलजीत कौर और पिता मंगल सिंह के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया था। उस समय बिक्रमजीत की पत्नी मनप्रीत कौर ने पति से परेशान होकर घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़ें: घरवालों को बेहोश कर प्रेमी के साथ फरार हो गई बेटी
इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ समय पहले ही बिक्रमजीत सिंह को अदालत से जमानत मिली थी। हालांकि बिक्रमजीत की मां कंवलजीत कौर और पिता मंगल सिंह को भी हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पुलिस के मुताबिक तीनों की वीरवार को अदालत में पेशी थी। चार बजे परिवार के तीनों सदस्य पेशी भुगतने के बाद घर पहुंच गए थे।
बिक्रजीत सिंह को घर छोड़ने के बाद मां और पिता करियाने की दुकान पर चले गए। जब वह रात ग्यारह बजे घर पहुंचे तो घर के दरवाजे अंदर से बंद थे। उन्होंने काफी बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नही खोला। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों की सहायता से किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो अंदर एक कमरे में पंखे के साथ उनके बेटे बिक्रमजीत सिंह की लाश लटक रही थी। उन्होंने तुरंत घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: दो बच्चों को आयरनमैन बनने की सूझी, निगलीं ढ़ेर सारी आयरन की गोलियां
बेटे से करवाएं अंतिम संस्कार
पुलिस के मुताबिक बिक्रमजीत सिंह की पहले भी रजनी नाम की महिला से शादी हो चुकी थी। उससे सात साल का बेटा सरताज है। सुसाइड नोट में बिक्रमजीत ने अपनी जिंदगी के बारे में जिक्र किया है। उसने लिखा कि उसकी मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम ना करवाया जाए। मासूम बेटे सरताज से उसका अंतिम संस्कार करवाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।