Amritsar Fire: अमृतसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
अमृतसर के न्यू फोकल प्वाइंट इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तंग गलियों के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हुई। ज्वलनशील पदार्थ होने से आग बुझाने में देरी हुई।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के न्यू फोकल प्वाइंट इलाके में बुधवार की दोपहर प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है।
घटना के बारे में पता चलते ही दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल तक पहुंचने में तंग गली रोड़ा बन रही थी। फिलहाल दमकल आग पर काबू पाने में लगा रहा।
दो घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। फैक्टरी के भीतर ज्वलनशील सामान पड़ा होने का कारण आग बुझाने में देरी लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।