अमृतसर में हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, प्रेमजाल में फंसा बनाए अश्लील वीडियो, फिर करते थे ब्लैकमेल
अमृतसर में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक एएसआई और चार महिलाएं शामिल हैं। ये महिलाएं लोगों को प् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश कर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में आईआरबी बटालियन 36 का एक एएसआई व चार महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाएं पहले लोगों को फंसाती थीं और फिर घर बुला अश्लील वीडियो बनावा लेती थीं। इसके बाद गिरोह के सदस्य ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे।
पुलिस ने आरोपितों से 15 मोबाइल और 36 हजार रुपये कैश बरामद किया है। ये कार्रवाई पुलिस ने बटाला निवासी जसपाल सिंह की शिकायत पर की है। एडीसीपी जसरूप कौर बाठ ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गिरोह की महिला सदस्य लोगों को प्रेमजाल में फंसा अपना शिकार बनाती थीं।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान गुरदासपुर जिले के बटाला निवासी एएसआइ सुखचैन सिंह व मंजीत सिंह, अमृतसर निवासी राजबीर सिंह, सतबीर सिंह, मनिंदरजीत सिंह, अमनजीत कौर व मंजीत कौर, जालंधर निवासी बलजीत सिंह उर्फ बीता, सोनू व मगधलीला, मानसा जिले के गांव टाहलियां निवासी सोहन सिंह व होशियारपुर के मुकेरियां निवासी पुष्पिंदर कौर उर्फ भिंदर के रूप में हुई है।
पहले प्रेमजाल में फंसा घर बुला कपड़े उतरवाती थीं और फिर होती थी पुलिस की एंट्री एडीसीपी ने बताया कि गिरोह का हनी ट्रैप में फंसाने का खेल बहुत ही शातिराना था। गिरोह की महिलाएं पहले लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी। इसके बाद किसी परिचित के खाली घर में ले जाती थीं। वहां कपड़े उतरवा लेती थीं और फिर अपने कपड़े उतारती थीं। इसी बीच गिरोह के कुछ लोग वीडियो बनाने लग जाते थे और फिर पुलिस की वर्दी में एएसआइ सुखचैन सिंह की एंट्री होती थी।
सुखचैन झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की सेटिंग करता था। आरोपितों ने इसी तरह बटाला के जसपाल सिंह को भी अपने जाल में फंसा लिया था। फिर फोन कर उससे चार लाख रुपये की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। आरोपितों ने उसके पर्स से 18 हजार रुपये कैश और बैंक का एटीएम भी निकाल लिया। खुद देर बाद खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए गए। इस संबंधी आरोपित ने पुलिस को शिकायत दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।