होली हार्ट स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
होली हार्ट स्कूल का फाउंडेशन डे प्रिसिपल विक्रम सेठ की अगुआई में मनाया गया।

अमृतसर (वि.) : होली हार्ट स्कूल का फाउंडेशन डे प्रिसिपल विक्रम सेठ की अगुआई में मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण इस बार दो वर्ष के बाद दोबारा स्कूल के प्रांगण में रौनक लौटी। स्कूल के चेयरमैन विजय सेठ, डायरेक्टर अंजना सेठ, प्रिसिपल विक्रम सेठ, शिल्पा सेठ की उपस्थिति में स्कूल के जूनियर एवं सीनियर कक्षा के छात्रों ने गीत संगीत, डांस, फन गेम्स खेल कर खूब आनंद उठाया। उन्होंने बताया कि इन दो सालों में बच्चों के जीवन में बहुत बदलाव आया है। इसके दौरान उनको आनलाइन शिक्षा के जरिए उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला है कि व्यक्ति को हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य पर पहुंचने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। यदि आनलाइन शिक्षा को हम जीवन में न अपनाते तो इन दो सालों में बच्चे बहुत पीछे रह जाते हैं। इस तरह समय और परिस्थिति के अनुसार व्यक्ति को अपने आप में बदलाव जरूर लाना चाहिए और हर एक परिस्थिति को सकारात्मक नजरिया से देख अपना लक्ष्य साधना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।