Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में 9 किलो हेरोइन के साथ धरे गए 6 लोग, ड्रग सिंडिकेट का पाकिस्तान और गैंगस्टर के साथ चौंकाने वाला कनेक्शन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:26 PM (IST)

    अमृतसर में पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला शिक्षिका भी शामिल है। पुलिस ने नौ किलो हेरोइन जब्त की है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरोह के सदस्य विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट के इशारे पर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे।

    Hero Image
    अमृतसर में पुलिस ने हेरोइन तस्करी के एक गिरोह का किया पर्दाफाश (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना छेहरटा की पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को बुधवार रात गिरफ्तार किया। आरोपितों में दो महिलाएं भी हैं। इनमें से एक महिला गांव नौशहरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका है। पुलिस ने आरोपितों से नौ किलो हेरोइन बरामद करके एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपितों की पहचान काले घनुपुर गांव के 18 वर्षीय हनी, जंडियाला गुरु के 18 वर्षीय परमदीप सिंह उर्फ पारस, जंडियाला गुरु के 19 वर्षीय हरविंदर सिंह उर्फ हिंदा, डांडे गांव के 25 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, तरनतारन के ढाला गांव की 40 वर्षीय जसबीर कौर और तरनतारन के हवेलियाां गांव की 54 वर्षीय कुलविंदर कौर के रूप में हुई है।

    कुलविंदर कौर सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। पुलिस ने एक दिन पहले मोहाली के लालड़ू गांव निवासी यासीन मोहम्मद को काबू करके उससे सात किलो हेरोइन बरामद की थी। यासीन के साथी जगप्रीत सिंह जग्गा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कुख्यात गैंग्सटर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट विदेश में बैठकर पाकिस्तानी तस्करों के साथ मिलकर पंजाब में हेरोइन की बड़ी खेप ड्रोन से भिजवाता है। इस मामले में दो केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने पहले हनी को 20 ग्राम हेरोइन समेत पकड़ा था। जांच के दौरान उसके साथी परमदीप सिंह को नामजद किया गया और बाद में उसे 5.32 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

    जांच के दौरान हरविंदर हिंदा और गुरप्रीत गोपी को नामजद करके पकड़ा गया। पुलिस ने गुरप्रीत के कब्जे से 3.10 किलो हेरोइन और बरामद की। ऐसे में कुल 8.62 किलो हेरोइन बरामद हुई। आरोपित गुरप्रीत और परमदीप सीमा पार से ड्रोन से गिराए जाने वाले नशे की खेप प्राप्त करते थे जिन्हें कूड़े के ढेर या पूर्व-निर्धारित स्थानों पर गिराया जाता था।

    वहीं, दूसरे मामले में जसबीर कौर और कुलविंदर कौर को 1.4 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। जसबीर कौर पाकिस्तानी तस्करों के सीधे संपर्क में थी। पता लगाया जा रहा है कि कुलविंदर कौर और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पहले नशा तस्करी सहित अन्य अपराध में कितने मामले दर्ज हैं।