Punjab News: पाकिस्तान से मंगवाई गई सवा किलो हेरोइन, पिस्तौल समेत पांच गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एनसीबी के साथ मिलकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सवा तीन किलो हेरोइन एक पिस्तौल दो मैगजीन 63 कारतूस और चार मोबाइल बरामद हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार हेरोइन और हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाए गए थे। यह बरामदगी अमृतसर के भैणी राजपूतां और रोड़ांवाला कलां गांव के पास हुई।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सवा तीन किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 63 कारतूस और चार मोबाइल बरामद कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह हेरोइन और हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाए गए थे।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी एनसीबी के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर की गई। सबसे पहले अमृतसर के भैणी राजपूतां के निकट एक किलो 680 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जो तीन पैकेटों में थी।
इसी क्षेत्र में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से दो पैकेट, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 63 कारतूस मिले। एक अन्य मामले में बीएसएफ और एनसीबी ने रोड़ांवाला कलां गांव के पास दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक किलो 705 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।