अमृतसर: पाकिस्तान से मंगाई हेरोइन, सप्लाई करने जा रहे तस्कर गिरफ्तार; एक बड़े नेता का नाम आया सामने
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और बीएसएफ ने तरनतारन में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एक आरोपी शमशेर सिंह भागने में सफल रहा। पूछताछ में एक बड़े नेता का नाम सामने आया है जिसके इशारे पर हेरोइन सप्लाई की जानी थी। आरोपी पहले भी अमृतसर और मजीठा में हेरोइन की तस्करी कर चुके हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और बीएसएफ ने तरनतारन के हरिके क्षेत्र में छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से ढाई सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
कार्रवाई के दौरान शमशेर सिंह नाम का आरोेपित सुरक्षा एजेंसियों को गच्चा देकर फरार हो गया। वीरवार को पुलिस ने पकड़े गए हरिके निवासी यादविंदर सिह को तरनतारन कोर्ट में पेश किया है. जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
एनसीबी और बीएसएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि हरिके निवासी यादविंदर सिंह और शमशेर सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा कर सप्लाई कर रहे हैं। इसी आधार पर दोनों एजेंसियों ने मंड क्षेत्र के पास नाकाबंदी कर दी।
उक्त दोनों को आते देख रुकने का इशारा किया गया। घेर कर दोनों की तलाशी ली गई तो यादविंदर के कब्जे से डेढ़ सौ ग्राम और शमशेर के कब्जे से सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस बीच शमशेर सिंह कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया।
माझा जोन के एक बड़े नेता का नाम आया सामने
उक्त आरोपित यादविंदर सिंह की पूछताछ में माझा जोने के एक बड़े नेता का नाम सामने आया है। एक अधिकारी ने बताया कि उक्त ढाई सौ ग्राम बरामद की गई हेरोइन भी उसी नेता के इशारे पर तरनतारन और अमृतसर में सप्लाई होने वाली थी।
उन्हें पता चला है कि इससे पहले भी दोनों आरोपित अमृतसर और मजीठा में हेरोइन की सप्लाई कर चुके है।
बता दें इससे पहले एनसीबी और बीएसएफ के अधिकारी एयरपोर्ट रोड, रंजीत एवेन्यू और सिविल लाइन इलाके में रेस्टोरेंट पर छापामारी कर हुक्के बरामद कर चुकी है। संबंधित थानों की पुलिस उनकी हिदायतों पर तंबाकू एक्ट के तहत रेस्टोरेंट मालिकों और स्टाफ पर केस भी दर्ज कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।