तरनतारन: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई हेरोइन, हथियार के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार; दो नाबालिग भी शामिल
तरनतारन जिले में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो किलो हेरोइन और दो पिस्तौल के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो नाबालिग हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर आगे सप्लाई करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से पाकिस्तान से मंगवाई दो किलो हेरोइन व दो पिस्तौल के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो नाबालिग हैं।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान के दौरान बीओपी बाबा पीर पोस्ट (कलसियां खुर्द) के पास 590 ग्राम हेरोइन के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा।
कंपनी कमांडेंट नरेंद्रा सिंह ने बताया कि दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसी प्रकार, कुलविंदर सिंह काका और आकाशदीप सिंह आशु को गांव डल के पास गिरफ्तार किया गया। ये ड्रोन से मंगवाई गई हेरोइन की खेप ले जा रहे थे। इनके पास से 605 ग्राम हेरोइन मिली।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, पाकिस्तान से मंगवाई दो पिस्तौल के साथ गांव डल निवासी सिकंदर सिंह व माड़ी कंबोके निवासी समरदीप सिंह को गिरफ्तार कर किया गया है।
इनके कब्जे से एक ग्लाक पिस्टल, एक 32 बोर का पिस्टल, दो मैगजीन व पांच कारतूस बरामद किए गए। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान से अवैध असलहा मंगवाकर आगे सप्लाई करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।