ट्रेन का डिब्बा बना 'सेक्स' का अड्डा
हरजिंदर सिंह शैली, अमृतसर
अमृतसर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी रहने वाली ट्रेनों के खाली डिब्बे सेक्स का अड्डा बन जाते हैं। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का कोई इंतजाम न होने के कारण धंधा फलफूल रहा है। हैरानी की बात यह है कि न तो रेलवे प्रशासन व न ही स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में कोई जानकारी है। जीआरपी ने सूचना मिलने पर एक युवक-युवती को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है।
'दैनिक जागरण' की टीम ने वीरवार दोपहर को रेलवे स्टेशन गई तो वहां पर हालात हैरान करने वाले थे। दोपहर के समय रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर कटिहार से आई ट्रेन खड़ी थी। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन खाली हो गई थी तथा काफी समय तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। रेलगाड़ी के डब्बों के सभी दरवाजे बंद थे, लेकिन एक डब्बे के अंदर कुछ लोग सवार थे। कुछ ही समय बाद एक लड़की को ट्रेन के अंदर से एक व्यक्ति ने इशारा किया और फिर लड़की अंदर चली गई। दैनिक जागरण ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी को दी। प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन के उक्त डिब्बे के अंदर जाकर एक युवक-युवती को काबू किया। पुलिस को देख डब्बे में से दो-तीन युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि वह कई दिनों से स्टेशन पर धंधा कर रही है। इसके लिए उसने खाली ट्रेन के डब्बों को अड्डा बनाया हुआ है। जीआरपी के मुलाजिम कश्मीर सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिम्मेदारी से भागती रही आरपीएफ
रेलवे स्टेशन पर चलने वाले 'सैक्स' के धंधे की सूचना पांच नंबर प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के कर्मियों को दी गई तो उन्होंने कहा कि यह उनकी ड्यूटी नहीं है। उन्होंने कहा कि आप जीआरपी को सूचना दें। यह कहते हुए आरपीएफ ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला छुड़ा लिया।
मामले की होगी जांच : स्टेशन निरीक्षक
इस मामले में जब स्टेशन निरीक्षक कुलदीप सिंह तेजी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले की पूरी गहराई तक जांच करेंगे। इसके साथ ही आरपीएफ तथा जीआरपी के आला अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।