Punjab Weather Today: पंजाब में कई जगहों पर जोरदार बारिश, फाजिल्का में एक घंटे तक बरसे बादल; कई जिलों के लिए अलर्ट
Punjab Weather Update पंजाब में मंगलवार को भी जमकर बादल बरसे। इस बीच कई इलाकों में जलभराव भी रहा। पिछले तीन दिन कई जिलों में वर्षा हो रही है जिससे गर्मी व लू से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में तेज हवाओं के बीच वर्षा हुई। वर्षा व आंधी से मौसम बदल गया है। पिछले तीन दिन कई जिलों में वर्षा हो रही है जिससे गर्मी व लू से राहत मिल रही है।
मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार मंगलवार सुबह लुधियाना में 22.8 एमएम, पठानकोट में 19.5 एमएम, पटियाला में 8.4 एमएम, नवांशहर में 7.7 एमएम, रूपनगर में 2.5 एमएम, फरीदकोट में 2.5 एमएम, गुरदासपुर में 2.9 एमएम, चंडीगढ़ में 1.9 एमएम वर्षा हुई जबकि शाम को बठिंडा में 8.9 एमएम, फाजिल्का में 4.5 एमएम, मुक्तसर में 6.9 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।
वर्षा से अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। फाजिल्का में मंगलवार शाम को एक घंटा वर्षा हुई जिससे सड़कों पर दो-दो फीट पानी भर गया। मुक्तसर व फरीदकोट में भी वर्षा से कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ है।
आज भी कई जिलों में आंधी और वर्षा की संभावना
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ. सुरिंदरपाल सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को भी रहेगा जिससे कुछ जिलों में तेज हवाओं के बीच वर्षा हो सकती है। वीरवार से मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद दस जून तक वर्षा की संभावना नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।