Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: GNDH में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित, हड़ताल पर डॉक्टर; जानिए क्या है डॉक्टरों की मांग

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:49 PM (IST)

    अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज गुरु नानक देव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इससे ओपीडी और ऑपरेशन सेवाएं बाधित होंगी पर इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। डॉक्टरों की मांग है कि उनका स्टाइपेंड बढ़ाया जाए क्योंकि पंजाब में स्टाइपेंड अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है। साथ ही वे फीस वृद्धि का भी विरोध कर रहे हैं।

    Hero Image
    जीएनडीएच में आज स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। सरकारी मेडिकल कॉलेज गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीयू) में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इससे ओपीडी व ऑपरेशन की प्रक्रिया बाधित रहेगी, जबकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।

    आपातकालीन स्थिति में लाए गए मरीजों के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत सिंह काहलों के अनुसार जूनियर डॉक्टर लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनका स्टाइपेंड बढ़ाया जाए।

    पंजाब के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों को 67 हजार रुपये स्टाइपेंड जारी किया जाता है, वहीं पड़ोसी राज्यों हिमाचल और दिल्ली में एक लाख, हरियाणा में नब्बे हजार रुपये दिया जाता है। पंजाब में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र से प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपये फीस ली जाती है और हर वर्ष इसमें दस प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। पड़ोसी राज्यों में फीस भी काफी कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें