सिद्धू खेमे के बुलारिया को चुनौती देने उतरे कैप्टन के करीबी हरजिंदर सिंह ठेकेदार
पूर्व विधायक हरजिदर सिंह ठेकेदार ने विधानसभा हलका दक्षिणी से दोवदारी को लेकर चुनावी ताल ठोक दी है।

विपिन कुमार राणा, अमृतसर: पंजाब बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड लैंड डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व विधायक हरजिदर सिंह ठेकेदार ने विधानसभा हलका दक्षिणी से कांग्रेस पार्टी की टिकट की दोवदारी को लेकर अपनी चुनावी ताल ठोक दी है। ठेकेदार के हलके में सक्रिय होने से निश्चित ही कांग्रेस विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया की टिकट की राह में परेशानी बढ़ेगी। दक्षिणी हलके से कांग्रेस की टिकट पर वर्तमान में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रहे विधायक बुलारिया विधायक हैं। बुलारिया का शुमार पीपीसीसी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के करीबियों में होता है, जबकि ठेकेदार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के खेमे से हैं।
बता दें कि पिछले 40 साल से कांग्रेस में सक्रिय हरजिदर सिंह ठेकेदार ने आतंकवाद के समय से हलके में कांग्रेस का झंडा बुलंद किए रखा। ठेकेदार 2002 में हलके से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रहे हैं और तत्कालीन कांग्रेस सरकार में उन्हें वन निगम की चेयरमैन भी मिली। 2012 और 2017 में भी वह पार्टी टिकट के दावेदारों में से एक थे, पर तब क्रमश: जसबीर सिंह डिपा और इंद्रबीर सिंह बुलारिया को कांग्रेस की टिकट दे दी गई। बुलारिया 10 दिसंबर 2016 में अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। सिटिग विधायक होने की वजह से वह कांग्रेस की टिकट 2017 में लेने में सफल रहे। सोमवार को ठेकेदार ने अपने समर्थकों के साथ शहीदां साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और घोषणा की कि वह हलके के हर वर्कर तक डोर टू डोर जाकर संपर्क करेंगे। वह जन्मजात कांग्रेसी हैं और पार्टी टिकट मांगना उनका हक है। हलके में बड़ी संख्या में बीसी वोटर
विधानसभा हलका पूर्वी की बात करें तो इसमें बैकवर्ड क्लास (बीसी) वोटर बड़ी संख्या में हैं। यही वजह रही कि यहां से पूर्व में बीसी कैटेगरी से संबंधित नेता कृपाल सिंह, पिृथीपाल सिंह, मनिदरजीत सिंह बिट्टा जैसे नेताओं ने यहां से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। ठेकेदार का शुमार भी बीसी कैटेगरी में होता है और वह हलके से विधायक रह भी चुके हैं। वर्तमान में भी बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड लैंड डेवलपमेंट बोर्ड पंजाब के चेयरमैन हैं। बेटा हाल ही में बना ट्रस्ट का ट्रस्टी
सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह की नजदीकियों की वजह से ही हाल ही में उनके बेटे मनिदरजीत सिंह ठेकेदार को नगर सुधार ट्रस्ट के ट्रस्टी लगाया गया है। बेटे का ट्रस्टी बनना भी हलके में उन्हें ताकत देगा। सोमवार को उनके साथ सतपाल सिंह पालू, पूर्व पार्षद प्रभदयाल महाजन, जोगिदर भाटिया, गुरनाम कंडा, जसविदर सिंह, नरिदर सूरी, राजविदर सिंह मोहकपुरा, अवतार सिंह तारी, मनिदर सिंह ठेकेदार, उैनी प्रधान, गगनदीप सिंह, जसविदर सिंह जस्स के अलावा बड़ी संख्या में हलके के लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।