श्री हरिमंदिर साहिब के पास बेअदबी, गुटका साहिब के अंग फाड़े; ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से दो दिन पहले हुई घटना
अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से दो दिन पहले हरिमंदिर साहिब के पास धार्मिक पुस्तक गुटका साहिब के पन्ने फाड़कर फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरप्रीत सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार से दो दिन पहले श्री हरि मंदिर साहिब के पास शरारती तत्वों ने धार्मिक पुस्तक गुटका साहिब फाड़ कर फेंके हैं। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को काबू कर लिया है। घटना सोमवार देर रात श्री गुरु अर्जन निवास सराय के पास हुई है। घटना से दो दिन पहले इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है।
घटना को देख मौके पर संगत भड़क गई और आरोपित को काबू कर उसके साथ मारपीट करने लगी। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस का नाका था। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपित का नाम गुरप्रीत सिंह बताया है।
पता चला है कि गुरप्रीत श्री हरि मंदिर साहिब के पास ही रहता है। रोजाना गुरुद्वारा साहिब में सेवा भी करता है। पुलिस पता लगाने में लगी है कि वारदात में किन लोगों का हाथ है। गुरप्रीत सिंह से पूछताछ जारी है। बताय़ा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है।
बावजूद पुलिस को आशंका है कि गुरप्रीत सिंह के साथ कुछ और लोग इस वारदात में शामिल हैं। एडीसीपी जसरूप कौर बाठ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।