गुरप्रीत कौर को मिला मिस तीज का खिताब
खालसा कालेज चविडा देवी में तीज का मेला करवाया गया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कालेज चविडा देवी में तीज का मेला करवाया गया। इसमें समूह कालेज के विद्यार्थी परंपरा के अनुसार पहरावों में सजधज कर शामिल हुईं। मेले में बाग, फुलकारी, छज्ज, पक्खी, घड़े सभ्याचार से संबंधित अन्य बहुत सी वस्तुएं व खाने-पीने के अलग-अलग स्टाल मुख्य आकर्षण रहे। विद्यार्थियों के रंगोली, मेहंदी, कार्ड, पोस्टर, मेल आर्ट, ग्रुप डांस, गिद्दा, भंगड़ा व कविता के मुकाबले करवाए गए। पोस्टर मेकिग में पिकप्रीत कौर, बीकाम सेमेस्टर पांचवां विजेता रही। रंगोली में पिकप्रीत कौर बीकाम सेमेस्टर पांचवां ने पहला व गुरशरण कौर प्लस वन साइंस ने दूसरा स्थान हासिल किया। कविता मुकाबले में गुरशरण कौर प्लस वन साइंस ने पहला स्थान हासिल किया। ग्रुप डांस में प्लस टू साइंस की छात्राएं पहले व प्लस टू कामर्स की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही। जबकि मिस तीज का खिताब प्लस टू कामर्स की छात्राएं गुरप्रीत कौर को दिया गया। कालेज के प्रिसिपल गुरदेव सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अमीर पंजाबी विरसे व सभ्याचारक सांझ से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करते हुए सामाजिक बुराइयों से दूर रहने व इनका डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक मुकाबले के युग में यदि हम अपने सोच व हुनर का सही इस्तेमाल करते है, तो बुलंदी भी छू सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।