डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा, 7 मिनट तक श्रवण किया कीर्तन
डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सोमवार को अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए और कीर्तन श्रवण किया। दर्शन के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिमंदिर साहिब पहुंचे।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में सोमवार को डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सोमवार को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए और मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए।
डेरा मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने लगभग सात मिनट तक कीर्तन भी श्रवण किया। इस दौरान डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। गुरिंदर सिंह ढिल्लों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग दरबार साहिब के बाद उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।