Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदास मान और रंजीत बावा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए, 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने की घोषणा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    पंजाबी गायक गुरदास मान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है। गायक रंजीत बावा ने भी कनाडा दौरे से हुई अपनी पहली कमाई बाढ़ पीड़ित किसानों को देने का वादा किया है। सतिंदर सरताज ने 500 परिवारों को राशन और करण औजला ने अजनाला में नाव भेजी है।

    Hero Image
    गुरदास मान और रंजीत बावा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाबी गायक गुरदास मान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने की घोषणा की। इसके अलावा गायक रंजीत बावा ने बाढ़ पीड़ित किसानों को अपने कनाडा टूर की पहली कमाई देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा से अपने फेसबुक पेज पर वीडियो के माध्यम से रंजीत बावा ने वहां मंच से ही यह घोषणा की। इससे पहले शनिवार को गायक सतिंदर सरताज ने भी बाढ़ से पीड़ित 500 परिवारों के लिए राशन और गायक करण औजला ने अजनाला के बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों की मदद के लिए एक नाव भेजी है।

    comedy show banner