Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक, आतंकी के दोस्त ने ली धमाके की जिम्मेदारी

    अमेरिका में कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Passia) की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी जीवन फौजी ने शुक्रवार की तड़के अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक करवाया है। हालांकि पुलिस अधिकारी घटना से इनकार कर रहे हैं। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि धमाका नहीं हुआ। बावजूद इंटरनेट मीडिया पर डाली गई पोस्ट की जांच करवाई जा रही है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका में कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी जीवन फौजी ने शुक्रवार की तड़के अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक करवाया है।

    हालांकि पुलिस अधिकारी घटना से इनकार कर रहे हैं। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि धमाका नहीं हुआ। बावजूद इंटरनेट मीडिया पर डाली गई पोस्ट की जांच करवाई जा रही है।

    बता दें कई मामलों में नामजद हैप्पी पासिया को अमेरिकी पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आरोपी ने अपने गुर्गों के जरिए अजनाला थाने को आईइडी लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते आतंकी आईइडी को फिट नहीं कर सके। जिस कारण धमाका नहीं हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी एजेंसी ने किया हैप्पी पसिया को गिरफ्तार

    पंजाब में थानों और पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड और आईइडी हमले कराने वाला गैंगस्टर से आतंकी बना हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पशिया को अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पंजाब के कई थानों में आरोपित हैपी के खिलाफ पचासों पर्चे दर्ज हैं। उसी के इशारे पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में हथियार और हेरोइन का नेटवर्क बिछा चुकी है। हवाला, हेरोइन और हथियारों सहित हैपी के कई गुर्गे सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार कर चुकी हैं।