Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाकी खिलाडि़यों के परिवार बोले, टीम 'स्वर्ण' पाने से चूकी, पर रजत पदक मिलने पर भी खुशी

    बर्मिघम में हो रहीं कामनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय पुरुष हाकी टीम स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2022 11:40 PM (IST)
    Hero Image
    हाकी खिलाडि़यों के परिवार बोले, टीम 'स्वर्ण' पाने से चूकी, पर रजत पदक मिलने पर भी खुशी

    जागरण टीम, अमृतसर: बर्मिघम में हो रहीं कामनवेल्थ गेम्स-2022 में भारतीय पुरुष हाकी टीम स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई। इससे जिले के हाकी खिलाड़ियों के परिवारों में कुछ मायूसी जरूर दिखी, क्योंकिवे टीम के गोल्ड मेडल जीतने के लिए लगातार अरदास कर रहे थे। हालांकि अब परिवारों ने भारतीय हाकी टीम को रजत पदक मिलने पर खुशी जरूर जताई है। उनका कहना है कि देश के लिए टीम आखिर पदक तो लाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया ने भारतीय हाकी टीम को 7-0 से हराया है। कामनवेल्थ गेम्स में जिले से चार खिलाड़ी खेल रहे थे। उनके परिवार शाम से ही टीवी पर लगातार मैच देखने के लिए जुटे रहे। हालांकि खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्य मायूस तो थे, मगर ओलिपिक-2020 में वे तीसरे स्थान पर रहे थे और इस बार भारतीय टीम कामनवेल्थ गेम्स में दूसरे स्थान पर रही है। मैच खत्म होने के बाद अटारी से खिलाड़ी शमशेर सिंह के परिवार वालों में चांदी का पदक जीतने पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। टीम ने मेहनत की, मगर चांदी से भी खुशी: हरदेव सिंह

    भारतीय हाकी खिलाड़ी शमशेर सिंह के पिता हरदेव सिंह का कहना है कि खुशी है, मगर पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक भारत की झोली में पड़ता, तो उसकी और अधिक खुशी होनी थी। फिलहाल कोई बात नहीं। कामनवेल्थ गेम्स में पहले दिन से लेकर फाइनल तक पहुंचने में टीम ने खासी मेहनत की, मगर अब रजत पदक मिलने पर भी खुशी है। अब टीम को अगले मैचों के लिए तैयारी करनी होगी: सुरजीत सिंह

    भारतीय हाकी खिलाड़ी जुगराज सिंह के पिता सुरजीत सिंह का कहना है कि फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर देश की झोली में डालना चाहिए था, मगर पहले मैचों के मुकाबले आस्ट्रेलिया की टीम के साथ कड़ी टक्कर हुई है। अब भारत की टीम को आने वाले दिनों में होने वाले हाकी मैचों में तैयारी करके नाम चमकाना होगा। हरमन के पिता ने कहा, भारतीय टीम बढि़या खेल सकती थी

    भारतीय हाकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह के पिता सर्बजीत सिंह का कहना है कि भारत ने सोमवार को जो प्रदर्शन किया है, उसे बढि़या किया जा सकता था। खेल में एक की ही जीत होती है और दूसरे की हार होती है, मगर फिर भी भारतीय पुरुष हाकी टीम के सभी सदस्यों को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई और भविष्य के लिए सारी टीम को शुभकामनाएं हैं। एक पायदान आगे बढ़ी टीम, खुशी है: बलदेव सिंह

    भारतीय हाकी खिलाड़ी गुरजंट सिंह के पिता बलदेव सिंह का कहना है कि ओलिपिक-2020 के मुकाबले एक पड़ाव आगे आए हैं और अब आने समय में भी मेहनत करनी चाहिए, ताकि आने वाले मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया जा सके। कामनवेल्थ गेम्स-2022 की मेजबानी करने वाले यूनाइटेड किगडम (यूके) की टीम भी तीसरे स्थान पर रही हैं।