एमडीआरए की सर्वे में जीएनडीयू को मिला 14 वां रैंक
मार्केटिग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट की ओर से करवाए गए बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2022 में जीएनडीय को विभिन्न मापदंडो के आधार पर 14 वां रैंक मिला है

जागरण संवाददाता, अमृतसर :
मार्केटिग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट (एमडीआरए) की ओर से करवाए गए बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2022 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को विभिन्न मापदंडो के आधार पर 14 वां रैंक मिला है। जबकि साल 2021 के सर्वे में जीएनडीयू को 17 वां रैंक मिला था। ऐसे में जीएनडीयू अब देश की टाप की यूनिवर्सिटियों में शामिल हो गई है।
वहीं, पूरे उतर भारत में केवल जीएनडीयू ही ऐसी है। जोकि इस सर्वे में देश की 15 उच्च स्तरीय यूनिवर्सिटियों में शामिल हुई है। 14 वां रैंक आने पर वीसी डा. जसपाल सिंह संधू ने खुशी जाहिर करते हुए समूह स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से लगातार हर एक क्षेत्र में बेहतर से बेहतर काम किया जा रहा है। साथ ही यहां के स्टाफ और फैकल्टी सदस्यों की ओर से कड़ी मेहनत की जा रही है। जिसका नतीजा है कि समय-समय पर होने वाले विभिन्न सर्वे में लगातार जीएनडीयू को उच्च रैंक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत की जा रही है। ताकि जीएनडीयू को केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व की नंबर एक यूनिवर्सिटी बनाया जा सके। इन सभी मापदंडों के कारण सुधरी रैंकिग
इस सर्वे में देश भर की सैंकड़ों ही यूनिवर्सिटियों को शामिल किया गया था। जिसके तहत इसमें स्वच्छता, पढ़ाई की तरीके, अकादमिक, रिसर्च, बेसिक ढांचा, पर्यावरण के लिए किए गए प्रयास आदि विभिन्न मापदंडों के शामिल किया गया था। इन सभी मापदंडों में जीएनडीयू की ओर से बेहतर प्रदर्शन के कारण रैंकिग में सुधार हुआ है। गौर हो कि इससे पहले जीएनडीयू ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैकिग फ्रेमवर्क में 44 वां स्थान हासिल किया था। इसी तरह सेंटर फार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग के मुताबिक दुनिया की नौ प्रतिशत यूनिवर्सिटियों में शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।