Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल रीच फाउंडेशन देगा बेस्ट टीचर को अवार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2022 06:11 PM (IST)

    खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन द्वारा पिछले साल से अध्यापकों के लिए खालसा कालेज गवर्निग काउंसिल (केसीजीसी) के सहयोग से शुरू किए बेस्ट टीचर आफ द ईयर अवार्ड का एलान किया गया है।

    Hero Image
    ग्लोबल रीच फाउंडेशन देगा बेस्ट टीचर को अवार्ड

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन द्वारा पिछले साल से अध्यापकों के लिए खालसा कालेज गवर्निग काउंसिल (केसीजीसी) के सहयोग से शुरू किए बेस्ट टीचर आफ द ईयर अवार्ड का एलान किया गया है। इस साल के प्रोग्राम संबंधी शनिवार को खालसा कालेज आफ एजुकेशन जीटी रोड में प्रिसिपल डा. हरप्रीत कौर की अगुआई में संबंधित कमेटी की बैठक फाउंडेशन के कोआर्डिनेटर डा. सरबजीत सिंह होशियार नगर द्वारा की गई। डा. सरबजीत सिंह ने कहा कि पिछले साल से शुरू किए अवार्ड को जीतने वाले को इस बार भी 100000 व दो सांत्वना पुरस्कार 25000 व 15000 दिए जाएंगे। वहीं सम्मान पत्र के साथ गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल दिए जाएंगे। उन्होंने समूह सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को आवेदन करने के लिए आग्रह करते हुए केसीजीसी के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया व आनरेरी सचिव रजिदर मोहन सिंह छीना सहित कालेज की प्रबंधकीय कमेटी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। बैठक में कमेटी की मुखी व कालेज की प्रिसिपल हरप्रीत कौर, कमेटी सदस्य डा. निर्मलजीत कौर, डा. गुरजीत कौर, डा. बिदु शर्मा, डा. मनिदर कौर, डा. अवनीत कौर, डा. राजविदर कौर आदि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की मांग पर आवेदन की तिथि 31 मई तक और दस्तावेज जमा करवाने की तिथि 31 जुलाई कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner