Amritsar News: सड़क पर नशे में झूमती नजर आई युवती, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल; फिर सवालों के घेरे में सरकार
अमृतसर में नशे की हालत में घूमती हुई युवती का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की कार्यशैली फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। वायरल वीडियो में युवती नशे की हालत में झूमती हुई दिखाई दे रही है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इसे वायरल किया है। इससे पहले मोहकमपुरा इलाके में भी दो वीडियो नशे की हालत में धुत्त लोगों की वायरल हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। जंडियाला इलाके में नशे की हालत में घूमती हुई युवती का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की कार्यशैली फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। वायरल वीडियो में युवती नशे की हालत में झूमती हुई दिखाई दे रही है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इसे वायरल किया है।
पहले भी हो चुकी हैं दो वीडियो वायरल
साथ ही हलके में बढ़ रहे नशे के हालातों पर बात भी की है। एसपी गुरप्रताप सिंह सहोता ने बताया कि इस बारे में जांच करवाई जा रही है। युवती का पता भी लगाया जा रहा है। इससे पहले मोहकमपुरा इलाके में भी दो वीडियो नशे की हालत में धुत्त लोगों की वायरल हो चुकी है।
#FactCheck: Amritsar Rural Police's swift response saves a life!
— Amritsar Rural Police (@AmritsarRPolice) December 9, 2023
Prompt action on a viral video showing a girl in a mentally & physically hurt condition not only led to her prompt admission to the hospital but also exemplifies the dedication to community well-being#PunjabPolice pic.twitter.com/3ugkoSZtt1
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि वीडियो में लड़की मानसिक और शारीरिक रूप पीड़ित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।