गुलाल—पुष्प होली में डीजे की धुनों पर थिरके भाजपाई-अकाली
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी द्वारा कार्यकर्ताओं होली मिलन समारोह का आयोजन मॉल रोड स्थित एमके गार्डन में किया गया।
जागरण संवाददाता, अमृतसर :
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी द्वारा कार्यकर्ताओं होली मिलन समारोह का आयोजन मॉल रोड स्थित एमके गार्डन में किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने गुलाल व पुष्पों संग जहां होली खेली, वहीं ढोल व डीजे की धुनों पर नाचते हुए खूब होली जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़ी संख्या में पहुंचे नेताओं ने भी वर्करों को आशीर्वाद दिया।
जोशी ने वर्करों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चाहे वह इस बार चुनाव नहीं जीते, लेकिन आज इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस समारोह में आमद साफ करती है कि कार्यकर्ता आज पर उन पर विश्वास करते रहे है। वर्करों से उन्हें जो प्यार व आशीर्वाद मिलता रहा है, वह उनकी उम्मीदों को कभी आहत नहीं होने देंगे।
समारोह में सांसद श्वेत मलिक, प्रदेश महामंत्री केवल कुमार, रा¨जदर मोहन ¨सह छीना, जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश हनी, जिला अकाली दल (ब)अध्यक्ष गुरप्रताप ¨सह टिक्का, राकेश गिल, संघ के प्रचारक सु¨रदर जी, राम गोपाल जी, कमल कपूर, युधवीर, कीर्ति शर्मा, प्रवीण मेहरा, पार्षद अमन ऐरी, सुख¨मदर ¨सह ¨पटू, जरनैल ¨सह ढोट, अर¨वद शर्मा, राजा जोशी, द¨वदर पहलवान, बलदेव राज बग्गा, प्रभजीत ¨सह रटौल, मानव तनेजा, राजेश कंधारी, डॉ सुभाष पप्पू, डॉ राम चावला, पूर्व मेयर सुभाष शर्मा, संजीव खन्ना, एडवोकेट प्रीती तनेजा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अमरजीत कौर, लवलीन वड़ैच, वेणु शर्मा, रीना जेटली, रमा महाजन, विक्की ऐरी, सलिल कपूर, जो¨गदर बावा, लुक्स मसीह, नरेश शर्मा, आनंद शर्मा, जुगल किशोर गुमटाला, राजेश मित्तल, कंवर जगदीप ¨सह, बल¨वदर ¨सह बिल्ला, राकेश शर्मा ¨मटू, चंदर शेखर, ज¨तदर गोलू, राम ¨सह पंवार, राज कुमार जूडो, नवदीप हांडा, रामपाल शर्मा, राकेश भारद्वाज, सरपंच हरप्रताप ¨सह, राजेश रैना, अमन चंदी, आरपी ¨सह मैनी, अनूप बिट्टा, संजय शर्मा, राकेश वैद, आदर्श भाटिया, संजीव खोसला, राज वधवा, लाली सखी, अनुज भंडारी, नैनीश बहल, जनार्दन शर्मा, राजेश टोनी आदि हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।