Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में गायों से भरा ट्रक पकड़ा गया, अवैध तरीके से ले जा रहे थे असम; तीन गिरफ्तार

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 02:10 PM (IST)

    गोरक्षा दल पंजाब की सूचना पर जंडियाला गुरु पुलिस ने 22 गायों से भरे एक ट्रक को जब्त किया जिन्हें असम ले जाया जा रहा था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक भाग गया। गोरक्षा दल ने गोधन के अपमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ट्रक मालिक और ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    निज्जरपुरा टोल प्लाजा पर गायों से भरा ट्रक पकड़ा गया है।

    संवाद सहयोगी, जंडियाला गुरु। गोरक्षा दल पंजाब की सूचना पर पुलिस थाना जंडियाला गुरु में रविवार की शाम गोधन को अजनाला से असम लेकर जा रहे ट्रक को कब्जे में लेते हुए करीब 22 गायों को कटने से बचा लिया। साथ ही तीन आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जबकि एक आरोपित भागने में कामयाब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरक्षा दल पंजाब के प्रधान जय गोपाल लाली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अजनाला से एक ट्रक (पीबी 02- ईक्यू-9358) में गायों को लादकर पंजाब के बाहर असम में कटने के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने ट्रक का पीछा करते हुए तुरंत पुलिस थाना जंडियाला गुरु को सूचित किया।

    सूचना के आधार पर एसएचओ मुख्तियार सिंह ने पुलिस टीम के साथ तुरंत कार्यकर्ताओं के सहयोग से ट्रक को टोल प्लाजा निज्जरपुरा पर रोक लिया। ट्रक में ठूंस-ठूंस के लदे 22 के करीब गोधन को बरामद किया है। ट्रक को पीछे से लकड़ी के फट्टे लगाकर और ऊपर से तिरपाल डालकर पूरी तरह से ढका हुआ था।

    इसके चलते ट्रक में चार गोधन बेहोशी की हालत में भी मिले। जय गोपाल लाली, सिद्धार्थ कमरिया और विजय कुमार ने कहा कि हम गाय को मां मानते हैं, इसलिए गोधन का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि गोधन के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

    एसएचओ मुख्तयार सिंह ने बताया कि गोरक्षा दल पंजाब की सूचना के आधार पर ट्रक को कब्जे में लेते हुए 22 के करीब गोधन बरामद किया गया है। ट्रक मालिक मनदीप सिंह, ट्रक ड्राइवर अमरवीर सिंह और रंजीत सिंह तीनों निवासी गुज्जरपुरा, अजनाला को गिरफ्तार कर लिया गया है।