Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंच टाइम में सुविधा सेंटरों का गेट बंद, जनता परेशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2022 08:56 PM (IST)

    पावरकाम के सुविधा सेंटरों की स्थापना विभागीय उपभोक्ताओं की सुविधा के मकसद से करवाई गई थी

    Hero Image
    लंच टाइम में सुविधा सेंटरों का गेट बंद, जनता परेशान

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : पावरकाम के सुविधा सेंटरों की स्थापना विभागीय उपभोक्ताओं की सुविधा के मकसद से करवाई गई थी, मगर सुविधा सेंटरों में उपभोक्ताओं को सुविधा की जगह असुविधा का सामना करना पड़ता है। विभागीय उपभोक्ताओं को हुई असुविधा की तस्वीर मंगलवार को तब सामने आई, जब मजीठा रोड स्थित गोपाल नगर सब डिवीजन के अंतर्गत पड़ते सुविधा केंद्र से विभागीय उपभोक्ताओं को लंच टाइम होने का हवाला देकर बाहर चिलचिलाती हुई धूप में बाहर निकालकर सुविधा सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। इतने में दैनिक जागरण का एक पाठक सुविधा सेंटर के बाहर पहुंचा, तो उसने देखा कि कुछ लोग अपने घर में नया बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आए थे, जिन्हें लंच टाइम का हवाला देकर बाहर निकाल दिया गया था। इसकी सूचना पाकर दैनिक जागरण की टीम सुविधा सेंटर पर पहुंची तो समस्या के विषय में सुविधा सेंटर के इंचार्ज सब डिवीजन अधिकारी (एसडीओ) विपन विज को अवगत करवाया। उन्होंने तुरंत सुविधा सेंटर में निर्देश जारी किए और सुविधा सेंटर के मुख्य गेट के बाहर से उपभोक्ताओं को अंदर बैठाया गया। एसडीओ विपन विज ने कहा कि विभागीय उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत दरपेश नहीं आने दी जाएगी, क्योंकि सुविधा सेंटर विभागीय उपभोक्ताओं की असुविधा नहीं बल्कि सुविधा के मकसद से ही स्थापित किए गए हैं। किसानों ने चीफ इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर, तरनतारन व गुरदासपुर के किसान संगठनों ने मंगलवार को बार्डर जोन के चीफ इंजीनियर सकतर सिंह ढिल्लों से मिलकर उन्हें अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पैडी सीजन आने वाला है और गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इसमें बिना वजह लगने वाले पावर कटों को घटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पैडी सीजन में किसानों को धान की बिजाई करने के लिए पानी की बेहद जरूरत होती है, जिसके लिए ट्यूबवेलों को चलाने के लिए बिजली की निर्विघ्न बिजली की सप्लाई जरूरी है। इस मौके पर सुपरीटेंडेंट इंजीनियर (एसई) हैड क्वार्टर जतिदर सिंह, एसई गुरशरन सिंह खैहरा, एसई सतिदर शर्मा आदि मौजूद थे।