Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमी फाइनल में पहुंचे गुणराज, सक्षम, जगतेश्वर और कुणाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Nov 2019 12:51 AM (IST)

    । ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआइटीए) टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने खासा उत्साह दिखाया।

    सेमी फाइनल में पहुंचे गुणराज, सक्षम, जगतेश्वर और कुणाल

    जागरण संवाददाता, अमृतसर

    द पंजाब स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन अमृतसर की तरफ से आयोजित ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआइटीए) टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने खासा उत्साह दिखाया।

    कंपनी बाग स्थित महाराजा रंजीत सिंह टेनिस कांप्लेक्स में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुणराज सिंह, सक्षम चावला, जगतेश्वर सिंह और कुणाल महाजन ने अंडर-12 आयुवर्ग में सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंडर-12 और 14 में सिगल और डबल मुकाबले हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पुरुष वर्ग में चल रहे टेनिस मुकाबलों में अंडर-12 के सिगल मुकाबलों में सक्षम चावला में वंशराज सिंह को 6-4, गुनराज सिंह ने रोनी गिल को 6-3, जगतेश्वर सिंह ने गुरजस सिंह को 6-1 और गुनाल महाजन ने युव मेहरा को 7-6, 6-2 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।अंडर-14 आयुवर्ग के सिगल मुकाबले में आदित्य ने राजवीर महंत को 5-7,7-5, 6-2, त्रिशन धवन ने गुरांश गलहोत्रा को 6-0, दक्षित अरोड़ा ने अरनववीर सिंह को 6-2,6-3 जगतेश्वर सिंह ने पुनीत रैली को 6-4, 7-5 के अंतर से हराया।

    जबकि अंडर 14 आयुवर्ग के डबल मुकाबलों में गुरजस व गुरांश ने कुणाल और वंशराज को 6-0, 6-2, सावर भल्ला व रोनी गिल ने शरणम व अदरित को 6-4, राजवीर और जगतेश्वर ने आरव व युग को 6-0 और आदित्य व पुनीत ने गुनराज व अरनववीर सिंह को शिकस्त दी।