अमृतसर में ISI की साजिश नाकाम, 4 पिस्तौल के साथ चार गिरफ्तार
अमृतसर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा भेजे गए चार ग्लाक पिस्तौल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए गए। ये पिस्तौल ड्रोन से तरनतारन जिले में गिराए गए थे। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने कार्रवाई करते हुए पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पाकिस्तान की ओर से हथियारों की तस्करी का सिलसिला जारी है।

जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा भेजे चार ग्लाक पिस्तौल सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह पिस्तौल कुछ दिन पहले ही ड्रोन के मार्फत तरनतारन जिले के सीमांत इलाके में गिराए गए थे।
स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चारों को काबू कर उनके कब्जे से चार ग्लाक पिस्तौल, चार मैगजीन और 16 कारतूस बरामद किए हैं।
गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ जारी है। बता दें पाकिस्तान की तरफ से हथियार भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को आरपीजी सहित दो कोरियर और इससे पहले छह ग्रेनेड सहित तीन आतंकियों को काबू किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।