Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में 2500 रुपये के लेनदेन में पूर्व सैनिक की हत्या, तेजधार हथियारों से उतारा मौत के घाट

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    तरनतारन के गांव बुर्ज नत्थुपुर में पूर्व सैनिक अंग्रेज सिंह की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। 2500 रुपये के लेनदेन को लेकर शमशेर सिंह नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अंग्रेज सिंह ने शमशेर सिंह को अपनी दुकान किराए पर दी थी जिसका किराया बकाया था।

    Hero Image
    ढाई हजार रुपये के लेनदेन में पूर्व सैनिक की हत्या।

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। पंजाब के तरनतारन जिले के थाना सरहाली कलां के गांव बुर्ज नत्थुपुर में पूर्व सैनिक अंग्रेज सिंह की मंगलवार रात तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण 2500 रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपित शमशेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गई है। विधानसभा हलका पट्टी के गांव बुर्ज नत्थुपुर निवासी कुलबीर सिंह का बेटा अंग्रेज सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर निजी कंपनी के माध्यम से गार्ड की नौकरी कर रहा था।

    अंग्रेज सिंह के घर के बाहर दुकानें हैं। एक दुकान सुखविंदर सिंह के बेटे शमशेर सिंह को किराये पर दी थी, जिसने बाद में दुकान छोड़ दी। दुकान के पुराने किराये के हिसाब से शमशेर सिंह की ओर 2500 रुपये बनते थे।

    अंग्रेज सिंह ने हिसाब दिखाकर शमशेर सिंह से कई बार पैसे मांगे, लेकिन शमशेर सिंह ने हिसाब में फर्क कहकर उक्त पैसे अदा करने से मना कर दिया। मंगलवार शाम शमशेर के घर पैसे लेने के लिए अंग्रेज सिंह गया, लेकिन घर में शमशेर सिंह नहीं मिला। कुछ देर के बाद अंग्रेज सिंह को ढूंढ़ते हुए शमशेर सिंह अपने साथियों समेत गांव में जा रहा था।

    आरोपित शमशेर सिंह ने अंग्रेज सिंह को अकेला देखकर तेजधार हथियार से सिर पर वार किया। गंभीर घायल अंग्रेज सिंह को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

    एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी लवकेश सैनी, थाना सरहाली के प्रभारी गुरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। अंग्रेज सिंह का शव कब्जे में लेने के बाद पट्टी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया। शमशेर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।