अमृतसर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो विदेशी पिस्तौल बरामद; 3 तस्कर भागने में कामयाब
अमृतसर के थाना घरिंडा पुलिस ने विदेशी हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों की पहचान की है। नाकेबंदी के दौरान आरोपियों ने दो पिस्तौल फेंककर भागने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। बरामद पिस्तौलों में से एक अमेरिका और दूसरी ऑस्ट्रिया में बनी है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के थाना घरिंडा की पुलिस ने विदेशी हथियारों के तस्करों के एक गिरोह के तीन सदस्यों की पहचान की है। आरोपितों ने पुलिस नाके को देखकर दो पिस्तौल वहीं फेंककर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने बरामद की गई पिस्तौल के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई रसाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपितों की पहचान महावा गांव के डैनी, माहना और रणबीर सिंह उर्फ राहु के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तस्कर हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घरिंडा क्षेत्र में गोशाला के पास नाकाबंदी की।
आरोपितों ने पुलिस को देखकर पिस्तौल फेंकी और खेतों की ओर भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए। बरामद पिस्तौल में एक अमेरिका और एक ऑस्ट्रिया निर्मित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।