Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनकेयर स्माल फाइनांस बैंक ने अमृतसर व लुधियाना में खोलीं शाखाएं

    फिनकेयर स्माल फाइनांस बैंक ने अमृतसर और लुधियाना में अपनी शाखाएं खोली हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 30 Nov 2021 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    फिनकेयर स्माल फाइनांस बैंक ने अमृतसर व लुधियाना में खोलीं शाखाएं

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: फिनकेयर स्माल फाइनांस बैंक ने अमृतसर और लुधियाना में अपनी शाखाएं खोली हैं। लघु बैंकों के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते बैंकों में से एक फिनकेयर स्माल फाइनांस बैंक ने इस विस्तार के माध्यम से विभिन्न ग्राहकों की व्यापक जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है। अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिनकेयर स्माल फाइनांस बैंक के रिटेल बैंकिग के सीईओ डा. आशीष छाबड़ा, ब्रांच हेड मनोज तिवारी और पंचकूला ब्रांच हेड हरजिदर सिंह ने कहा कि आधुनिक बैंकिग के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राहक के अनुभव को और बेहतर बनाना और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देना है। पंजाब में फिनकेयर स्माल फाइनांस बैंक की नई शाखाएं सभी प्रकार के जमा उत्पादों पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश के अलावा विभिन्न प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज पेश करेंगी। इसमें सोने पर ऋण, बचत और स्वीप इन-स्वीप आउट सुविधा के साथ चालू खाता शामिल हैं। 30 जून 2021 तक फिनकेयर एसएफबी का कुल सकल ऋण पोर्ट फोलियो 6010 करोड़ रुपये था, जिसमें कुल जमा राशि 5629 करोड़ रूपए थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें