Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीपीसी की माता गंगा जी निवास की आनलाइन बुकिंग शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 08:37 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर हरिमंदिर साहिब के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाली संगत को अब न

    एसजीपीसी की माता गंगा जी निवास की आनलाइन बुकिंग शुरू

    जागरण संवाददाता, अमृतसर

    हरिमंदिर साहिब के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाली संगत को अब न तो एसजीपीसी की सरायों में कमरा लेने के लिए परेशानी झेलनी होगी और न ही सराय कर्मचारियों की धक्काशाही झेलनी होगी। क्योंकि अब संगत को कमरे दिए जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। पहले पड़ाव में एसजीपीसी ने रविवार को माता गंगा जी निवास सराय की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की शुरूआत की। जबकि अगले पड़ाव में एसजीपीसी की अन्य सभी सराय ऑनलाइन होंगी। इस सुविधा का शुभारंभ एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने किया। उन्होंने कहा कि हरिमंदिर साहिब में दूर-दूर से दर्शन के लिए आने वाली संगत को अब सराय के कमरों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। एसजीपीसी की वेबसाइट पर सराय लिंक पर कमरे बुक करवाए जा सकते हैं,जो दो दिन के लिए बुक होगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को उनके नाम-पते व मोबाइल नंबर सहित ई-मेल आइ-डी आदि भरने के बाद पहचान पत्र अपलोड करना होगा। पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड,वोटर कार्ड व पासपोर्ट आदि की कॉपी अपलोड की जा सकेंगी। ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग माध्यम से करनी होगी। सभी जानकारियां एसजीपीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीपीसी के पास हैं आठ सराए

    एसजीपीसी की आठ सराए है,इनमें श्री गुरु राम दास निवास में 228 कमरे,श्री गुरु नानक निवास में 80 कमरे,श्री गुरु अर्जुन देव निवास में 45 कमरे,श्री गुरु हर गोबिंद निवास में 88 कमरे और 3 हाल,माता गंगा जी निवास में 103 कमरे,न्यू अकाल रेस्ट हाउस में 49 कमरे,बाबा दीप सिंह जी निवास में 142 कमरे और माता भाग कौर जी निवास में 41 कमरे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले एसजीपीसी के सरायों के प्रभारियों को श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए आने वाली संगत से कमरे के लिए परेशान किए जाने की शिकायतें मिलती थी।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए जाएंगे वृक्ष

    प्रो. बडूंगर ने कहा कि एसजीपीसी देश विदेश से आने वाली संगत को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने आगामी समय में वातावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने की बात कही। बताया गया कि सातवें गुरु श्री गुरु हर राय साहिब के गुरता गद्दी दिवस के मौके पर बड़े स्तर पर वृक्ष व पौधे लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। एसजीपीसी के शिक्षण संस्थान भी इस अभियान में शामिल होंगे।