'सो क्यों मंदा आखिए, जित जन्मे राजान..' का संदेश देगी प्रदर्शनी
। श्री गुरु नानक देव जी के शब्दों सो क्यों मंदा आखिए जित जन्मे राजान के जरिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, अमृतसर
श्री गुरु नानक देव जी के शब्दों 'सो क्यों मंदा आखिए, जित जन्मे राजान' के जरिए 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया जाएगा। रंजीत एवेन्यू ग्राउंड में केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत आउटरीच ब्यूरो की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर लाइट एंड साउंड शो 'जग चानण होआ' भी दिखाया जाएगा। सात नवंबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलने वाली प्रदर्शनी में सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास विभाग बेटियों और महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार बाबत जागरूक करेगा।
सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास विभाग की सीडीपीओ मीना देवी ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों की हिदायतों और जिला प्रोग्राम अफसर हरदीप कौर की देखरेख में तंदुरुस्त पंजाब के तहत यह प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं। लोगों को बेटियां बचाने और उन्हें शिक्षित करने और बच्चियों व महिलाओं की पौष्टिक खुराक संबंधी भी जागरूक किया जाएगा। इसका मकसद लोगों में आज भी लड़कियों और लड़कों के बीच अंतर को खत्म करना है।
आउटरीच ब्यूरो और कम्युनिकेशन के डायरेक्टर जनरल सत्येंद्र प्रकाश और डिप्टी कमिश्नर एसएस ढिल्लों वीरवार बाद दोपहर तीन बजे रंजीत एवेन्यू ग्राउंड में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर लाइट एंड साउंड शो 'जग चानण होआ' का शुभारंभ करेंगे। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि 7 नवंबर से शुरु होकर 12 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर आधारित जानकारियां लोगों को दी जाएंगी। इसके लिए रोजाना लाइट एंड साउंड कार्यक्रम सायं 6.30 बजे से लेकर रात आठ बजे तक चलेगा। जबकि मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का समय सुबह दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक होगा, जिसके लिए एंट्री फ्री रखी गई है। एडीसी विशेष सारंगल ने लिया तैयारियों का जायजा
इस प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लेने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल पहुंचे। इस अवसर पर एसडीएम अमृतसर-2 डॉ. शिवराज सिंह बल भी मौजूद थे। एडीसी विशेष सारंगल ने प्रदर्शनी के प्रबंधों के साथ बैठक की और उनसे यहां लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों और लाइट एंड साउंड प्रोग्राम की जानकारी हासिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।