अमृतसर: पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़, टांग में गोली लगने से घायल; हथियार के साथ एक गिरफ्तार
अमृतसर में थाना गेट हकीमां के पास पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। विक्रमजीत सिंह नामक एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार विक्रमजीत सिंह पर पहले से ही हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना गेट हकीमां के अधीन पड़ती दाना मंडी के पास पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच शुक्रवार की दोपहर क्रॉस फायरिंग हुई। गोली लगने से विक्रमजीत सिंह नाम का आरोपी जख्मी हो गया। उसकी टांग में गोली लगी है।
फिलहाल उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपित के कब्जे से दो पिस्तौल, आठ कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित के खिलाफ पहले से हत्या और हत्या प्रयास के आरोप में एक मामला दर्ज है।
सीपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमृतसर (देहात) के थाना घरिंडा थाने के अधीन पड़ते गांव भकना खुर्द का बिक्रमजीत सिंह पिस्तौल लेकर जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने दाना मंडी के पास नाकाबंदी कर दी।
बाइक पर उक्त आरोपित को आते देख पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपित ने पुलिस पार्टी को देखते ही तेजी से बाइक घुमाई और वहां से भागना चाहा। लेकिन उसकी बाइक स्लिप हो गई और वह सड़क पर ही गिर गया।
इसके बाद आरोपित ने डब से पिस्तौल निकाली और पुलिस पार्टी पर चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद एएसआई सकत्तर सिंह ने अपनी पिस्तौल से उसकी टांग पर गोली मारी। गोली लगते ही आरोपित जख्मी हो गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे धर लिया। उसके कब्जे से दो पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।