शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने पूरी की धार्मिक सजा, श्री हरिमंदिर साहिब में चढ़ाई देग; एक महीने का वेतन भी दान दिया
श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर नृत्य कार्यक्रम के मामले में धार्मिक सजा मिलने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने सजा का पालन करते हुए कड़ाह प्रसाद भेंट किया और वेतन दान दिया। बैंस ने धार्मिक स्थलों की सड़कों के लिए 20 लाख रुपये भी दिए।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर नृत्य एवं गीतों का कार्यक्रम आयोजित होने के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सजा मिलने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मंगलवार दोपहर दो बजे श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे।
धार्मिक सजा पूरी होने के बाद उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने धार्मिक सजा का पालन करते हुए श्री हरिमंदिर साहिब में 1,100 रुपये का कड़ाह प्रसाद भेंट किया, वहीं दसवंध के रूप में एक महीने का वेतन भी दान दिया।
उन्होंने 20 लाख रुपये की राशि भी धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों के नवर्निर्माण के लिए दी। इससे पूर्व श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुनाई गई सजा के बाद हरजोत सिंह बैंस दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब पहुंचे थे और जूते साफ करने की सजा पूरी की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बैंस ने कहा कि छह अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब से मिले आदेश को पूरा किया। सेवा पूरी होने के बाद उन्होंने पंथ से क्षमा मांगी और गुरु साहिब से पंथ व पंजाब की सेवा करने का बल मांगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।