Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर: तेज रफ्तार कार ने मारी NCB की गाड़ी को टक्कर, भागते ड्राइवर से बरामद हुआ नशीला पदार्थ

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:08 PM (IST)

    अमृतसर में जेठूवाल पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार ने एनसीबी की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन एनसीबी की टीम ने उसे घेर लिया। तलाशी के दौरान कार में नशीला पदार्थ मिला। एनसीबी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार ने मारी NCB की गाड़ी को टक्कर, ड्राइवर के पास मिला नशीला पदार्थ (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। कत्थूनंगल थाने के अधीन पड़ती जेठूवाल पुलिस चौकी के पास गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के अधिकारी की कार को सामने से टक्कर मार दी।

    वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार ने वहां से भागने का प्रयास किया तो एनसीबी की टीम ने उसे वहीं घेर लिया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला स्पष्ट होने तक वह इस बारे में कुछ नहीं बता सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की टीम अमृतसर से बटाला की तरफ जा रही थी। रास्ते में जेठूवाल पुलिस चौकी के पास गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने एनसीबी की कार को सामने से टक्कर मार दी।

    गनीमत रही कि हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। कार से उतर कर आरोपित कार चालक को काबू करना चाहा तो आरोपित ने भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम के सदस्यों ने उसे घेर लिया और कार की तलाशी ली गई तो उसमें नशीला पदार्थ और ड्रग मनी बरामद की गई।नवीन