डॉक्टर बना हैवान! आशा वर्कर के साथ मिल नवजात को बेचा, चार महीनों से बिलख रही हैं मां; आज तक नहीं देखी बेटी की सूरत
अमृतसर के एक अस्पताल में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया लेकिन डॉक्टर ने दो आशा वर्करों के साथ मिलकर उसे बेच दिया। पीड़ित महिला अपनी बेटी की सूरत देखने को तरस रही है। पुलिस ने अस्पताल के मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। गांव राणियां थाना लोपोके की रहने वाली महिला सीमा कौर की कोख से 12 अक्टूबर 2024 को एक बेटी ने जन्म लिया था, लेकिन उसने आज तक अपनी बेटी की सूरत तक नहीं देखी।
जिस अस्पताल में उसने अपनी बेटी को जन्म दिया, उस अस्पताल के मालिक डॉक्टर ने ही दो आशा वर्करों के साथ मिलकर उसकी बेटी को बेच दिया। महिला आज भी अपनी बेटी की सूरत देखने को तरस रही है। महिला इसी उम्मीद में है कि पुलिस उसे इंसाफ दिलाएगी और उसे उसका बच्चा वापस दिलाएगी।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, छापेमारी कर रही पुलिस
महिला ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल के मालिक डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. सर्बजीत सिंह, आशा वर्कर नीतू और आशा वर्कर संदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन आरोपितों की भी पहचान कर ली जाएगी, जिन लोगों ने उस बच्चे को खरीदा है।
महिला अपने बच्चे के बारे में जानने के लिए रोजाना आशा वर्कर संदीप कौर के घर पर जाती थी, लेकिन उसे वह कुछ नहीं बताती थी। पीड़ित महिला उसके गेट पर ही बैठकर उसका कई दिनों तक इंतजार करती रहती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।