महिलाओं के लिए शुरू की पिक ई-रिक्शा योजना, आवेदन मांगे
जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो ने डीसी हरप्रीत सिंह सूदन की अगुआइ में कार्यक्रम करवाया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर :
जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो ने डीसी हरप्रीत सिंह सूदन की अगुआई में कोचर इंफोटेक कंपनी के साथ मिलकर जिले की महिलाओं के लिए ई-रिक्शा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को पिंक ई-रिक्शा मुहैया करवाए जाएंगे और उन्हें इस संबंधी में जरूरी लाइसेंस, प्रशिक्षण और कम से कम व 10 हजार रुपये महीना सवारी की सुविधा रोजगार ब्यूरों और कोचर टेक की ओर से मुहैया करवाई जाएगी। इस योजना के लिए जिले की विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग महिलाओं को पहल दी जाएगी। रोजगार ब्यूरो की ओर से इस योजना के लिए योग्य उम्मीदवारों की शिनाख्त करने के पश्चात इंटरव्यू करके महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जाएगा। योजना के अधीन चुनी गई महिलाओं की ओर से पिंक ई-रिक्शा खुद चलाना जरूरी होगा। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस विभाग और आरटीए विभाग के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक महिलाओं को हर तरह की सुरक्षा दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक महिलाएं किसी भी समय काम वाले दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो जिला प्रबंधकीय परिसर में पहुंच कर नाम दर्ज करवा सकती हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9915789068 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।