Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां भगवती के दरबार में नतमस्तक हुए भक्त, जयकारों से गूंजा शहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 07:30 PM (IST)

    नवरात्र के चौथे दिन रविवार को भक्तों ने मां भगवती के दरबार में आराधना की। वहीं मंदिरों में भक्तों ने श्री दुर्गा स्तुति का पाठ किया।

    Hero Image
    मां भगवती के दरबार में नतमस्तक हुए भक्त, जयकारों से गूंजा शहर

    संस, अमृतसर :नवरात्र के चौथे दिन रविवार को भक्तों ने मां भगवती के दरबार में आराधना की। वहीं मंदिरों में भक्तों ने श्री दुर्गा स्तुति का पाठ किया। सिद्ध पीठ माता लाल देवी भवन में महंत देवी दास व महिला द्वारा पक्के भजन गाकर मां भगवती की आराधना की। भजन गायक लविश लव ने मां भगवती का गुणगान किया। इस अवसर पर प्रधान जुगल किशोर गुमटाला व सचिव सुभाष शर्मा ने मां भगवती के दरबार में आए हुए लोगों को सम्मानित किया। ड्रीम सिटी में पंडित सुनील के घर पर नवरात्र पर मां भगवती का गुणगान भजन गायक संजय सावरिया ने किया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेत्री सुरभि वर्मा होली हॉट स्कूल की डायरेक्टर अंजना सेठ, प्रधान डा. पसरिचा आदि शामिल हुए। गद्दी श्री बाबा लाल दयाल जी कर्मों ड्योढ़ी में महंत अनंत दास जी महाराज के सान्निध्य में भजन गायक अजय राजा सांसी, रमन कुमार कटरा बगिया वाले, विजेंदर ठेकेदार झांसी नगर वाले, अनिल गुप्ता व अन्य भक्तजन ने मां भगवती का गुणगान किया। इस अवसर पर कंजक पूजन किया गया। महंत अनंत दास जी ने भक्तों को मां की चुनरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वामी नरेंद्र, स्वामी अरूश आदि शामिल हुए। श्री राम दरबार टूंडा तालाब में भगत सतनाम ढींगरा के सानिध्य में भजन मंडल के द्वारा मां भगवती का गुणगान किया गया। इस अवसर पर सुधा मुख्य तौर पर शामिल हुई। शिवाला बाग भाइयां में भक्तों ने मां भगवती का गुणगान किया। इस अवसर पर सुरेश महाजन, बलदेव राज बग्गा, अश्विनी शर्मा, संजय अरोड़ आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री रघुनाथ मंदिर विजयनगर में भजन गायक काला व अन्य ने मां भगवती का गुणगान किया। इस अवसर पर जितेंद्र पाल, बृजेंद्र कुमार पप्पू, कमल कुमार, रजिदर कुमार व अन्य भक्तजन शामिल थे। श्री गोपाल मंदिर कश्मीर एवेन्यू में कल्याण अशीष वर्मा, जगदीश सागर, डीआर डूबा, पंकज शेट्टी, गौरव शर्मा, कौशल्या देवी, शक्ति डेरा जामुन वाली रोड में नवरात्रों के उपलक्ष में भजन गायक प्रेम शर्मा अमित शर्मा रोहित शर्मा ने आदि ने मां भगवती का गुणगान किया। इस अवसर पर विजय खन्ना, रमेश उप्पल व अन्य शामिल थे। श्री आरती शिव दुर्गा मंदिर करतार नगर में श्री दुर्गा सप्तशती महायज्ञ संत आरती देवा के सानिध्य में किया गया। माता शीतला मंदिर में कीर्तन चेयरमैन संजीव खन्ना, के सानिध्य में भजन मंडलियों ने मां भगवती का गुणगान किया। माता लौंगा वाली देवी में महंत श्री दिवयांबर मूनि के सानिध्य में श्री दुर्गा स्तुति का पाठ किया। पंचदेव मंदिर लक्कड़ मंडी, माता सुधा धाम, श्री वैष्णो धाम सुंदर नगर में माता शारदा महेश्वरी, श्री वैष्णो दरबार नमक मंडी में माता रानी की मंदिर, श्री महावीर पवन जी टुंडा तालाब में परम पूज्य पवन जी महाराज, श्रीराम बालाजी धाम, श्री महाकाली गुफा वाला मंदिर आदि में महामाई का गुणगान किया गया।