Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशीनें वापस न दिलाने पर जताया रोष, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 06:59 PM (IST)

    मकान मालिक की ओर से किरायेदार की मशीनें वापस नहीं करने के मामले में राष्ट्रीय बिहार विकास मंच ने मकबूलपुरा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image
    मशीनें वापस न दिलाने पर जताया रोष, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

    संस, अमृतसर: मकान मालिक की ओर से किरायेदार की मशीनें वापस नहीं करने के मामले में राष्ट्रीय बिहार विकास मंच ने मकबूलपुरा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। मंच के उपाध्यक्ष उमाशंकर ने कहा कि दो महीने पहले दी शिकायत में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवा वासी फोकल प्वाइंट ने बताया कि वह तकरीबन पांच साल से माल आफ अमृतसर के पास फ्रीडम नगर में किराये पर जगह लेकर अपनी मशीनी स्क्रू (पेंच) फैक्ट्री चलाता था। इसके लिए उसने जगह पर छह मशीनें लगाई थीं। काम में मंदी से अब वह जगह छोड़ना चाहता था लेकिन मकान मालिक ने उसे उसकी मशीनें उठाने नहीं दीं। बाद में उसने चार मशीनें तो दे दीं पर दो मेन मशीनें रख ली। इस संबंध में मकबूलपुरा थाने की पुलिस को भी सूचित किया पर दो महीने बीतने पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है।

    दूसरी तरफ जब मकान मालिक लक्की से बात की तो उन्होंने कहा कि वह दो मशीनें शिवा की नहीं बल्कि उनकी खुद की हैं। उन दोनों मशीनों के बिल उनके पास हैं। दोनों पक्षों के बयान दर्ज करके करेंगे कार्रवाई: एएसआइ

    एएसआई मेजर सिंह ने कहा कि उन्होंने थोड़े दिन पहले ही ज्वाइन किया है। 2 महीने पुरानी शिकायत है लेकिन उनके पास अब पहुंची है। दोनों पक्षों की बात सुनी गई है। वही शिवा को उन मशीनों के बिल और जो भी अन्य बिल उसके पास हैं वह दिखाने के लिए कहा गया है। पूरा मामला समझने के बाद सही कार्रवाई की जाएगी।